Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

PM बनने की महत्वाकांक्षा नहीं, प्रदेश के लिए करूंगा काम: अखिलेश यादव

akhilesh yadav retweets

akhilesh yadav retweets

मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। इसके बजाय वह अपने राज्य उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहेंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने राज्य की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने द्वारा किए गए कार्यों का उदाहरण दिया।

सपा सरकार की योजनाओं का किया जिक्र :

2012 से 2017 तक यूपी के मुख्यमंत्री पद पर रहे अखिलेश यादव ने गोमती नदी और आगरा एक्सप्रेसवे के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुखोई, मिराज और हर्क्यूलस विमानों को उतारा गया। ये इस बात का सबूत है कि वहां हमारी सरकार में अच्छे काम किए गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा न होने का अखिलेश यादव का ये बयान बसपा प्रमुख मायावती की प्रधानमंत्री पद की महात्वाकांक्षा को शांत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बसपा से गठबंधन को लेकर सपा काफी उत्सुक और तत्पर दिख रही है।

महागठबंधन बनने की हो रही कोशिश :

देश भर में विपक्षी पार्टियां अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला करने के लिए महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि किसी को भी अपना जीवन प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के साथ शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि राजनीतिक करियर को आकार देने में कई चीजें भूमिका निभाती हैं और राजनीति में कुछ भी कहीं से भी स्थायी नहीं है।

Related posts

दौरे के तीसरे दिन 3 बैठक-2 PC करेंगे अमित शाह!

Divyang Dixit
7 years ago

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बायान- लोक निर्माण विभाग यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 छात्रों के घर को जाने वाली सड़क का निर्माण करवाएगी, टॉपर छात्र उस सड़क का करेगे शिलान्यास, जो स्कूल शासनादेश का उलंघन करेगा तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा, ओम प्रकाश राजभर के शराबबंदी को लेकर कहा अगर समय आएगा तो सरकार पुराने स्टैंड में बदलाव किया जाएगा, लेकिन अभी पुराने नीति पर कार्य किया जा रहा है, भूमाफियाओं की सूची बनाई गई और अब कार्रवाई किया जाएगा, राहुल गांधी की जनाक्रोश रैली आज परिवार के सत्ता से बेदखल होने का आक्रोश है, संभल में अधिकारी के बदले जाने पर कहा कि जो भी सही से काम नही करेगा वह हटाया जाएगा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

CM योगी ने किया 220/132 KV के उपकेंद्रों का लोकार्पण!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version