[nextpage title=”akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद से ही समाजवादी पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक सपा के एमएलसी लगातार अपने इस्तीफे देते जा रहे हैं। अब तक समाजवादी पार्टी के कुल 5 एमएलसी इस्तीफ़ा दे चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान (mayawati alliance) दे दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

बसपा से हो सकता है गठबंधन (mayawati alliance) :

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था।
  • फैजाबाद से शुरू किये गए इस अभियान का नाम उन्होंने ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रखा था।
  • अखिलेश ने बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन के कारण ही हमने ये दिन अभियान के लिए चुना।
  • इसके बाद अखिलेश ने बताया कि यूपी में अब भी महागठबंधन बनाने की उम्मीदें बनी हुईं हैं।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती से बात हो सकती है।
  • साथ ही अखिलेश ने गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें, 2019 के चुनावों को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट और कहा…

  • अखिलेश ने कहा कि ईश्वर ने उन दोनों विधायकों का दिमाग घूमा दिया जिन्होंने वोट दिखाया था।
  • उन्होंने कहा कि जीतेने के लिए विधायक खरीदना, छापा डलवाना बिलकुल भी ठीक नहीं है।
  • साथ ही अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कहती थी कि हम भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई करेंगे।
  • मगर अब बीजेपी ने तो हमारे भू-माफिया नवाब बुक्कल को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।
  • अब इस पर बीजेपी क्या कहना चाहेगी।
  • साथ ही अखिलेश ने कहा कि हमारे लोग ही बीजेपी के साथ साजिश करने में लगे हुए हैं।
  • उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी का छिप कर साथ लेते थे और अब खुलेआम ले रहें हैं।

ये भी पढ़ें, समाजवादी पार्टी को लेकर अमर सिंह ने किया ‘बड़ा खुलासा’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें