[nextpage title=”viral” ]

समाजवादी पार्टी में चल रहा गृहयुद्ध यूपी विधानसभा चुनावों में सपा की हार के बावजूद नहीं रुका है। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव आये दिन सार्वजनिक मंच से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनका वादा याद दिलाते रहते हैं। बीते दिनों लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश गुट के 4 नेताओं (4 members) को ट्रस्ट से निकाल दिया था। अब मुलायम सिंह यादव के इस फैसले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

नहीं पड़ता कोई फर्क (4 members) :

  • समाजवादी पार्टी में नेताओं के बीच चल रहा गृहयुद्द अभी तक रुक नहीं पाया है।
  • शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की जंग अब सभी को मालूम चल गयी है।
  • सार्वजनिक मंच से शिवपाल यादव हमेशा अखिलेश को चुनाव के पहले किया वादा याद दिलाते हैं।
  • बीते दिनों लखनऊ में लोहिया ट्रस्ट की बैठक थी जिसमें सभी सदस्यों को पहुँचना था।
  • मुलायम सिंह इस ट्रस्ट के अध्यक्ष और शिवपाल, रामगोपाल और अखिलेश इसके सदस्य हैं।
  • मुलायम, शिवपाल तो बैठक में पहुँचें मगर अखिलेश, रामगोपाल ने इससे दूरी बनाई रखी थी।
  • इस बैठक में मुलायम ने फैसला लेते हुए अखिलेश के 4 करीबीयों को सदस्यता से हटा दिया था।

ये भी पढ़ें, सपा का पांचवाँ विकेट गिरा, एक और एमएलसी ने दिया इस्तीफ़ा!

  • सदस्यों को हटाये जाने के लेकर अब अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।
  • अखिलेश ने कहा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि किसे हटाया गया है।
  • उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर तो औरंगजेब होने का भी आरोप लगाया जा चुका है।
  • सभी को पता है कि ये आरोप हमारे ऊपर किसने लगाया था।
  • अखिलेश ने कहा कि मैं औरंगजेब हूँ तो वे लोग मुझसे अब सावधान होकर रहें।
  • ये सब बातें अखिलेश ने बीते दिन सपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।

ये भी पढ़ें, वीडियो: …और जब अखिलेश ने ‘भुट्टेवाले’ को लगाई आवाज!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें