[nextpage title=”akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश की विधानसभा (assembly) में बीते 12 जुलाई को विस्फोटक पदार्थ मिला था, जिसके बाद आतंकी हमले की साजिश के चलते यूपी विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने मामले की जाँच NIA से कराने के आदेश दिए थे. विधानसभा की सुरक्षा के मुद्दे पर अब उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है.

ये भी पढ़ें, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिखा विधानसभा की सुरक्षा में सख्ती का असर!

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

कैसे पहुंचा होगा विस्फोटक:

  • विधानसभा के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.
  • मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षाकर्मी खड़े रहते हैं.
  • लेकिन हैरानी की बात ये है कि मल्टी लेयर सुरक्षा घेरे को तोड़कर कोई विस्फोटक लेकर कैसे पहुँच गया?
  • वहीँ इस पूरे घटनाक्रम में साजिश से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.
  • इस प्रकार की वारदात के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
  • विस्फोटक नीले रंग के पॉलीथीन में रखा गया था.
  • जब राजधानी स्थित विधानसभा सुरक्षित नहीं है तो पूरे प्रदेश में सुरक्षा के प्रबंध कैसे होंगे?
  • ATS को इस मामले में जाँच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: दुनिया की इस सड़क पर एक गलती आपको पहुँचा देगी ‘स्वर्गलोक’!

  • 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके में PETN का इस्तेमाल किया गया था.
  • ये एक गंधहीन पदार्थ होता है और इसको X-रे मशीन भी नहीं पकड़ पाती है.
  • ये छोटी से छोटी मात्रा में बढ़ा धमाका कर सकता है.
  • वहीँ ये भी बात सामने आई है कि सदन के भीतर जाने वालों की तलाशी नहीं होती
  • वहीँ इस मामले पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
  • उन्होंने कहा कि शायद अब उन्हें और अधिक सुरक्षा मिलनी चाहिए.
  • इसके अतिरिक्त अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के बजट पर भी सवाल उठाया.
  • उन्होंने कहा कि योगी सरकार के बजट से विकास ही गायब ही है.
  • समाजवादी सरकार की योजनाओं के साथ भाजपा सरकार ने भेदभाव किया है.

ये भी पढ़ें, अखिलेश बोले, समाजवादी शब्द से ‘चिढ़’ इसलिए ऐसा किया!

[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें