उत्तरप्रदेश में भारी बहुमत से सारकार बनाने वाली योगी सरकार को आज 9 महीने से ज्यादा का समय हो चला है और ऐसे में इस सरकार के 9 महीनों में हुए काम को लेकर विपक्ष लगातर आक्रामक बना हुआ है. वहीँ इसी कर्म समाजवादी पार्टी के राष्ट्रअध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोलाते हुए सरकार के नौ महीने में कराए गए विकास के दावे को खोखला साबित किया है.

इन मामलों पर सरकार को घेरा अखिलेश ने:

      • आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के 9 महीनों में हुए कार्यों को खोखला साबित किया है.
      • उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चुनाव प्रभावित करने में करती है. वहीँ राज्य की जनता सब देख-समझ रही है और 2019 में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है.
      • भाजपा की नीतियों और कार्यों से जनता संतुष्ट नहीं है और उनके कहने, सोचने और करने में बड़ा अंतर है.
      • आपकों बता दें कि इस तरह भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कई कई मामलों पर सरकार को घेरा.
      • आगे उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बने नौ महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक अस्पतालों में प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक नहीं लग सकी.
      • गोरखपुर में हजारों बच्चों की जान चली गई, वहां क्यों नहीं बना.
      • सपा सरकार में दिल, कैंसर, किड़नी और लीवर जैसी कई गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज होता था, लेकिन भाजपा सरकार में तो डायलिसिस भी फ्री में नहीं हो रही है.
      •  किसानों के प्रति सरकार का व्यवहार सौतेला है.
      • आलू सड़ रही है, जिसके चलते किसान परेशान हैं.
      • पूरे यूपी को 24 बिजली देने का दावा करने वाली सरकार में बिजली संकट गहराता जा रहा है.
      • वहीँ इस सरकार में कानून-व्यवस्था बद से बदतर है.
      • मुख्यमंत्री आवास व राजभवन के पास डुमरियागंज के पूर्व विधायक (जिप्पी तिवारी) के बेटे का कत्ल होना, इसका एक उदाहरण है.

      कहा भाजपा बरगलाना चाहती है:

      • अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बीजेपी सरकार खर्च नहीं कर पायी सपा सरकार के बजट का बड़ा हिस्सा.
      • ये विकास नहीं सिर्फ बरगलाना जानते हैं.
      • जनता की भलाई,खुशहाली,शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु सपा सरकार द्वारा जारी पैसे का इस्तेमाल ना करना वोट देने वाली जनता के साथ अन्याय है.
      • बीजेपी के नौ महीने के विकास की खुली पोल.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें