[nextpage title=”akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो में जीत हासिल करने के बाद आज योगी सरकार ने 100 दिन पूरे हो चुके है। इसे लेकर सीएम योगी और पूरी कैबिनेट ने एक किताब ‘100 दिन विश्वास के’ किताब भी जारी की है। अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट (tweet) भी कर डाला है।
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
सरकार प्रदेश भर के बछड़ों और पड़रों का इंतज़ाम करें अन्यथा किसान और गौपालक इन्हें जिलाधिकारियों को भेंट करेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 27, 2017
अखिलेश ने किया ट्वीट :
- योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज लखनऊ के लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित था।
- इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और पूरी कैबिनेट मौजूद रही थी।
- यहाँ पर सीएम योगी ने सरकार के 100 दिनों का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश किया था।
- इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा।
- अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश भर के बछड़ों और पड़रों का इंतज़ाम करें।
- साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा न हुआ तो किसान और गौपालक इन्हें जिलाधिकारियों को भेंट करेंगे।
- समाजवादी पार्टी विपक्ष में रहकर लगातार योगी सरकार पर आक्रामक बनी हुई है।
- आज लखनऊ में ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार के विरोध में धरना भी दिया था।
- इन नेताओं ने कहा कि योगी सरकार ने किसान कर्ज माफी का अपना वादा नहीं निभाया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh yadav current tweet
#akhilesh yadav latest tweet
#akhilesh yadav new tweet
#akhilesh yadav suprise tweet
#akhilesh yadav tweet
#akhilesh yadav tweet surprise everyone mind must see
#अखिलेश का बाया ट्वीट कौन सा है
#अखिलेश यादव का ट्विटर
#अखिलेश यादव का ट्विटर खाता
#अखिलेश यादव का ताजा ट्वीट
#अखिलेश यादव का नया ट्वीट
#अखिलेश यादव ट्विटर
#अखिलेश यादव ट्विटर खाता
#अखिलेश यादव ट्वीट