प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल (BHU student protest) शनिवार और रविवार को भी नहीं थम पाया, वहीँ मामले में शनिवार की रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने ट्वीट मेंन ने कहा की ‘बल से नहीं बातचीत से हल निकाले सरकार, बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय, दोषियों पर हो करवाई.’

2 अक्टूबर तक बंद हुआ BHU(BHU student protest):

  • BHU में शुक्रवार से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • शनिवार-रविवार की रात को कुलपति का आवास घेरने पहुंचे छात्रों पर सिक्योरिटी ने लाठीचार्ज किया.
  • जिसके बाद नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया.
  • पथराव की घटना के बाद 10 थानों की पुलिस BHU कैंपस के अन्दर घुसी और लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
  • BHU में माहौल बिगड़ने के बाद यूनिवर्सिटी को 2 अक्टूबर के लिए बंद कर दिया गया है.

छात्र-छात्राओं ने पुलिस पर किया पथराव(BHU student protest):

  • BHU में शुरू हुआ बवाल शनिवार-रविवार को भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • वही शनिवार को पुलिस द्वारा कैंपस में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद हालात और बिगड़ गए हैं.
  • अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी.
  • जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस में दाखिल हुआ और पत्थरबाजी कर छात्रों पर लाठीचार्ज किया.
  • लाठीचार्ज से भगदड़ शुरू हो गयी जिसमें 3 छात्र घायल हो गए हैं.

10 थानों की पुलिस BHU में मौजूद(BHU student protest):

  • BHU दो दिन से चल रहा प्रदर्शन अब उग्र हो गया है.
  • शनिवार-रविवार को दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कुलपति का आवास घेरने की कोशिश की.
  • इसी दौरान प्रदर्शन के हालात बेकाबू हो गए और सिक्योरिटी वालों को छात्रों पर लाठियां भांजनी पड़ीं.
  • जिसके बाद मौके पर पहुंची 10 थानों की पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
  • जिससे नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और वाहनों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया.
  • गौरतलब है कि, प्रदर्शन में कई टू-व्हीलर्स को आग लगा दी गयी है.
  • सिक्योरिटी और पुलिस वालों के सामने छात्र डटे हुए हैं, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
  • बनारस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.
  • मौके पर पहुंचे बनारस के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण भी आधी रात के बाद BHU पहुंचे थे.
  • जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मामले की जाँच होगी साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें