उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार प्रदेश भर में पर्यटन को बढ़ावा दने में लगी हुई है. गुरुवार 13 अक्टूबर को यूपी सीएम अखिलेश यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश में पर्यटन की असीमित संभावनाएं मौजूद हैं. इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश ट्रैवेल राइटर्स कॉन्क्लेव का उदघाटन भी किया.इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन नवनीत सहगल और उत्तर प्रदेश ट्रैवेल राइटर्स कॉन्क्लेव के तहत लखनऊ भ्रमण के लिए आए समूह के सदस्य उपस्थित थे.

पर्यटन को बढ़ाने के लिए जुड़ेंगे लखनऊ-आगरा और पूर्वाचल एक्सप्रेस वे-

  • यूपी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे और समाजवादी पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जायेगा.
  • जिससे आगरा-लखनऊ-वाराणसी हेरिटेज आर्क में पड़ने वाले विभिन्न पर्यटन स्थलों और एनी पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सके.
  • इसके आलवा अखिलेश्स सरकार पर्यटकों को सहूलियत को और बढ़ाने की कोशिश में लगी है.
  • जिसके तहत अब लखनऊ, वाराणसी, आगरा के बीच विमान सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
  • इन क्षेत्रों के बीच 18-20 सीटों वाली वायुयान सेवा शुरू की जाएगी.
  • ठीक इसी तर्ज पर लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर के बीच भी ये हवाई सेवा शुरू की जाएगी.
  • इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
  • वाराणसी स्थित संत कबीर के जन्म स्थान मगहर में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के रुकने के लिए डारमेट्री का निर्माण किया जा रहा है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें