Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर किन्नरों गाई बधाई !

akhilesh supports

उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के द्वारा बुलाये गए अधिवेशन में आज अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद भले ही सपा में तनातनी और बढ़ गयी हो लेकिन अखिलेश समर्थको में इस बात से जबरदस्त ख़ुशी की लहर छाई है।इसका ताजा उदाहरण आज ताजनगरी के आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर देखने को मिला जहाँ किन्नर भी अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बधाई गीतों के साथ जमकर ठुमकते और थिरकते दिखाई दिए।

किन्नरों ने रास्ते से गुजरने वाले हर व्यक्ति को खिलाई मिठाइयाँ

  • अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर छा गई है।
  • महिलाओं और पुरुषों ने ही नही बल्कि किन्नरों ने भी इस बात का जमकर जश्न मनाया।
  • बता दें कि आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर किन्नर भी अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाते ,बधाई गीतों और जमकर ठुमकते और थिरकते दिखाई दिए।
  • यही नही किन्नरो ने झोली भर भर कर अखिलेश को दुआएं दी और लोगो को मिठाइयां खिलाई।
  • इस दौरान किन्नर काजल राठौर ने कहा की अखिलेश भैया ही असली मर्द हैं और जो हुआ है वही होना चाहिए था यह बिलकुल ठीक हुआ है।
  • हम किन्नरो की दुआएं उनके साथ हैं।
  • बता दें की अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद सपा नेता मदन मोहन शर्मा और सचिन चतुर्वेदी ने मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था।
  • लोगो को अखिलेश की लोकप्रियता जताने का इससे बड़ा काम और कुछ नही लग रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=JJPqZLrOhGA&feature=youtu.be

 

 

 

 

 

Related posts

ब्लड कैंसर पीड़िता से 3 नहीं 7 लोगों ने किया था गैंगरेप

kumar Rahul
7 years ago

23 को हल्ला बोलेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद!

Sudhir Kumar
8 years ago

Durga Puja showcases Ganga-Jamuna Tehzib n Lucknow

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version