Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव पहुंचे स्व. विवेक तिवारी के घर, परिवार को दी सांत्वना

Akhilesh Yadav Visited Lt. Vivek Tiwari House Meets With Family

Akhilesh Yadav Visited Lt. Vivek Tiwari House Meets With Family

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार दोपहर 3:45 बजे स्व. विवेक तिवारी के महानगर स्थित आकाश गंगा अपार्टमेंट पहुंचे। अखिलेश यादव मृतक विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी सहित उनके पूरे परिवार से मिले। अखिलेश ने पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। इस दौरान उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी सहित तमाम सपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। अखिलेश यादव कल्पना के घर करीब 10 मिनट रुके। इसके बाद वह काफिले के साथ अपने निवास स्थान चले गए। अखिलेश यादव के वहां पहुँचते ही मीडिया के कैमरे उनकी तरफ घूम गए। लेकिन अखिलेश को कमांडों ने सुरक्षा के घेरे में ले लिया था। 

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=enKWOl0PIJ4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Akhilesh-Yadav-Visited-Lt.-Vivek-Tiwari-House-Meets-With-Family.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सरकार और पुलिस के लोग सच्चाई छिपा रहे- अखिलेश [/penci_blockquote]
अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने बयान दिया कि मैं अभी परिवार से मिला हूँ, परिवार का दुःख बड़ा है। सरकार और पुलिस के लोग सच्चाई छिपा रहे हैं। परिवार से पुलिस अगर सच्चाई छिपाए तो दोषी कौन है। कब घटना होती है और कब परिवार को जानकारी मिलती है। पुलिस के माध्यम से हत्या हुई है। अखिलेश ने कहा कि सरकार की भाषा देखो, मंत्री क्या भाषा इस्तेमाल करते हैं। पुलिस पर पहली बार ऊँगली नहीं उठी है। सुमित गुर्जर की घटना, नोएडा में धरना हुआ, नोएडा में एक नौजवान को पुलिस ने गोली मार दी थी। अलीगढ़ की घटना आपलोग जानते हैं। अगर अपराधी है तो जेल में मार देंगे। दोषी लोगों के खिलाफ लोकतंत्र में एक ही सजा है कि सरकार हटे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हो सकता है कल आप का और हमारा नंबर आ जाये- अखिलेश[/penci_blockquote]
अखिलेश ने कहा कि क्या भाजपा लोगों को मारने के लिए सरकार में हैं। ये सरकार भय पैदा करने का काम कर रही है। जो कुछ पूरा मामला है सरकार और पुलिस छिपा रही है। पुलिस ही बता सकती है कि सना खान को नजरबंद क्यों किया गया है। परिवार के लोगों को सच ही नहीं पता लगा। जब गोली देखी तब पता लगा। विवेक के परिवार को अच्छी सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। बटियो का भविष्य क्या होगा। सरकार का खजाना भरा पड़ा है। 5 करोड़ रुपए से मदद करनी चाहिए।सरकार को (जाति विशेष का उत्पीड़न हो रहा है के सवाल पर) मैं कहूंगा तो अच्छा नहीं लगेगा। मुझे उम्मीद है आपलोग रौशनी डालेंगे। नोएडा में जितेंद्र यादव मार दिया गया। अलीगढ में मुस्लिम नौजवान मार दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न चिन्ह लगाया है। माननीय न्यायालय suo moto notice ले। अभी तो जनता जा रही है हो सकता है कि कल हमारा आपका नम्बर आ जाए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

वीडियो: लखनऊ विश्वविद्यालय में शिवपाल के लिए यह बोले छात्र!

Sudhir Kumar
8 years ago

जौनपुर: दुर्गा पूजा पंडाल में करंट लगने से युवक की मौत

Shivani Awasthi
6 years ago

हैवानियत की हदें पार, दबंगों के आतंक से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, दबंग छात्रा से खुलेआम करते हैं छेड़खानी, विरोध करने पर छात्रा के भाई की पिटाई की, दबंगों ने स्कूल जाते समय जमकर पिटाई की, छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, दबंगों ने गरीब छात्रा को अपहरण की धमकी दी, पीड़ित छात्रा ने डीएम-एसपी से गुहार लगाई थी, दुधारा एसओ और पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, दुधारा एसओ की लापरवाही से दबंग घूम रहे, एसपी हेमराज मीणा ने भी नहीं लिया एक्शन.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version