काफी समय बाद विदेश यात्रा से लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं और नौजवानों ने जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया। इस दौरान उनसे मिलने वालों में किसानों के प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं, पार्टी पदाधिकारी, विधायक तथा साधू संयासी शामिल थे। अखिलेश यादव ने प्रमुख नेताओं के साथ राजनीतिक घटनाचक्र और पार्टी की भावी रणनीति पर भी चर्चा की।

पार्टी नेताओं से मिले अखिलेश यादव :

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कद्दावर नेता मो. आजम खाँ, रामगोविन्द चौधरी, अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, एस.आर.एस. यादव, नरेन्द्र वर्मा, अबरार अहमद, शशांक यादव, उदयवीर सिंह, राजेश यादव, संतोष यादव सनी, रामवृक्ष यादव, आनन्द भदौरिया, अरविन्द प्रताप सिंह, फरीद अहमद किदवाई राजनीतिक चर्चा में शामिल रहे। अखिलेश यादव ने उन सभी से उत्तर प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर जानकारी ली और लोकसभा के आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके बाद अखिलेश यादव कई अन्य लोगों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बीजेपी पर बोला हमला :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के कामों का भाजपा शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है और समाजवादी पार्टी की सरकार को बदनाम कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को समाजवादी सरकार ने बलिया-बिहार बार्डर तक उसके विस्तार की योजना बनाई थी। लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे गाजीपुर तक सीमित कर दिया है। भाजपा ने इस योजना के क्रियान्वयन में जानबूझकर देर लगाई क्योंकि इसकी शुरूआत समाजवादी पार्टी ने की थी लेकिन इसके नतीजे में इसकी निर्माण लागत कई गुना ज्यादा बढ़ गई। मेट्रो परियोजना को समाजवादी सरकार ने शुरू किया उसके उद्घाटन का उद्घाटन किया गया। सैमसंग को मोबाइल प्लांट लगाने की जमींन भी समाजवादी सरकार में मिली थी।

ये भी पढ़ें-

मड़ियांव में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, ईंट से मुंह कूचा

छुट्टी पर आए ITBP के जवान ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

नैनी जेल के भीतर से हाईकोर्ट अधिवक्ता को गोली मारने की धमकी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें