लखनऊ- शाम में अखिलेश यादव ट्रामा सेंटर जाएंगे, अखिलेश यादव लखनऊ ट्रामा सेंटर जाएंगे,

  • उन्नाव रेप पीड़िता से मिलेंगे अखिलेश यादव,
  • आज शाम दिल्ली से लखनऊ आएंगे अखिलेश,
  • संसद की कार्यवाही समाप्त होते ही रवाना होंगे।

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर:-

  • पीड़िता की मां का बयान, रेप पीड़िता की मां का आरोप,
  • विधायक कुलदीप सेंगर ने कराई घटना-मां,
  • विधायक ने गुर्गों से कराई घटना-मां,.
  • लगातार धमकियां मिल रही थी-मां,
  • जैसे महेश को जेल कराई सबको जेल में डालेंगे,
  • जेल भेजवाने की मिल रही थी धमकी-मां,
  • जेल में विधायक मोबाइल इस्तेमाल करता है-मां,
  • हम लोगों को विधायक से खतरा-मां,
  • ट्रामा सेंटर में रायबरेली पुलिस भी मौजूद,
  • रेप पीड़िता की मां ने लगाए बड़े आरोप।

एडीजी जोन राजीव कृष्णा का बयान :-

  • रायबरेली एक्सीडेंट में दो महिलाओं को मौत,
  • हादसे में दो लोग घायल हैं,
  • बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं,
  • ट्रक सीज हो गया है,
  • ड्राइवर सहित मालिक पकड़ लिया गया है,
  • ट्रक के नंबर पर पेंट के बारे में जानकारी नही है,
  • उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी,
  • 9 पुलिसकर्मी सुरक्षा में है पीड़िता के,
  • एसपी उन्नाव को जांच के आदेश दिए हैं,
  • खुद ही पीड़िता ने सुरक्षा को मना किया था
  • परिवारीजनों से बात करके जानकारी देंगे-राजीव,
  • साजिश के सवाल पर एडीजी जोन का बयान।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें