उत्तर प्रदेश की राजनीति में आया बहुत बड़ा भूचाल। बता दें कि सत्ताधीन समाजवादी पार्टी अब दो टुकड़ों में बाँट गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल यादव 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गए। जिसके बाद सीएम के प्रशंसकों जमकर हंगामा कर रहे हैं। अखिलेश के नाराज़ समर्थकों में से तीन ने आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तत्काल एक्शन में आते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

[ultimate_gallery id=”41291″]

सीएम आवास के बाहर तेज़ी से बढ़ रहा अखिलेश समथकों का जमावड़ा

  • सीएम आवास के बाहर बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है अखिलेश समर्थकों का जमावड़ा।
  • सीएम आवास के बाहर 3 समर्थकों ने खुद पर केरोसिन दाल कर आत्मदाह की कोशिश की है।
  • साथ ही ये समर्थक “शिवपाल यादव चोर है” जैसे नारे भी लगा रहे हैं।
  • सभी समर्थक ये मांग कर रहे हैं की शिवपाल यादव को पार्टी से निकाला जाए।
  • साथ ही अखिलेश को वापस पार्टी में लिए जाए।
  • बड़ी संख्या में अखिलेश के और भी समर्थक सीएम आवास के पास पहुँच रहे हैं।

विडियो में देखिये समर्थक के आत्मडाह की कोशिश

https://www.youtube.com/watch?v=p87JuHM1oJU&feature=youtu.be

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें