उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार से 2017 के विधानसभा चुनाव के तहत समाजवादी रथयात्रा निकाल रहे हैं, जिसकी अगुवाई के लिए भारी संख्या में अखिलेश समर्थक राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।

वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=El5b8_unRj0&feature=youtu.be

लाखों का हुजूम रथयात्रा में:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार से समाजवादी रथयात्रा निकाल रहे हैं।
  • जिसके मद्देनजर रथयात्रा की अगुवाई के लिए लाखों की संख्या में अखिलेश समर्थक राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।
  • वहीँ भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल लगाना पड़ा है।
  • मौजूदा भीड़ से शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया है।
  • साथ ही सीएम की सुरक्षा में आसपास के कई जिलों की पुलिस को बुलाया गया है।

यही भीड़ बदलेगी वोट में-अक्षय यादव:

  • समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने रथयात्रा में पहुंचे अखिलेश समर्थकों को लेकर बयान दिया है।
  • उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अखिलेश यादव को जो नेता मानते हैं, वो सभी यहाँ आये हैं।
  • अक्षय यादव ने आगे कहा कि, चुनाव में यही भीड़ वोट में बदलने वाली है।
  • पूरे प्रदेश से आये समर्थकों पर सांसद ने कहा कि, जो नजारा लखनऊ में है, वो पूरे प्रदेश में होने वाला है।
  • गौरतलब है कि, सीएम अखिलेश के समर्थन में बलिया से नोएडा तक के समर्थक पहुंचे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें