यूपी के अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए डबल मर्डर मामले ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हिंसक रूप (stone pelting) ले लिया। नमाज के दौरान शांतिपूर्वक प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता चल ही रही थी कि नकब लगाकर आये अज्ञात युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
IAS नवनीत सहगल के निर्देशन में चमकेगा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग!
- इससे माहौल बिगड़ गया और मौके पर जमा भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया।
- बचाव में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
- हालांकि इस हिंसक घटना में दो थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गए।
- जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
IPS अमिताभ, नूतन पर दलित महिला के शारीरिक शोषण का आरोप!
- बवाल की सूचना मिलते ही कोतवाली क्षेत्र में जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान सहित आरएएफ को मौके पर तैनात किया गया है।
- अधिकारियों ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करके उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
- फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस एवं आरएएफ तैनात है।
डॉयल 100 पर ड्यूटी के टाइम में हुए ये बदलाव!
क्या है पूरा मामला?
- गौरतलब है कि अलीगढ़ में रक्षाबंधन के त्यौहार पर मामूली बात पर दो भाइयों की हत्या कर दी गई थी।
- मोहल्ला सराय बैरागी में बब्बू और उनके छोटे भाई हबीब का परिवार एक ही मकान में रहता है।
- हबीब और उनकी पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
- इनके छह बेटे सोनू, वसीम, काले, निक्की, आशू और सलीम बब्बू के साथ ही रहते थे और ताऊ के साथ गली के नुक्कड़ पर साइकिल रिपेयरिंग, पंचर जोडऩे का काम करते थे।
- इसी मोहल्ले में कचौड़ी बिक्रेता चंदनियां, क्वार्सी निवासी सुरेश माली ने किराए पर गोदाम ले रखा है।
ऑक्सीजन खत्म होने से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 22 बच्चों की मौत!
- बीते रविवार देर शाम सुरेश और वसीम (27) में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी।
- आरोप है कि सोमवार सुबह सुरेश घर से वसीम को बुलाकर ले गया।
- गली के बाहर दोनों में फिर मारपीट हुई।
- तभी वसीम का छोटा भाई आशू आ गया।
- खुद को घिरता देख सुरेश ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी।
- पहले वसीम पर तीन फायर किए, फिर आशू (20) पर मैगजीन खाली कर दी।
- इससे दोनों की मौत हो गई थी।
रागिनी हत्याकांड में दो अन्य आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण!
तीन पुलिसकर्मियों के सिर फूटे
- शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान विरोध प्रदर्शन चल रहा था।
- जुमे की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप ले लिया।
- इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
- पुलिस के वाहन पथराव में हुए क्षतिग्रस्त हो गए।
- इस दौरान थाना प्रभारी जबा अमित कुमार यादव, देहली गेट थाना प्रभारी अनुज कुमार और सब इंस्पेक्टर राजकुमार का सिर फट गया।
- पुलिस पर हमले की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- फिलहाल आरएएफ सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
- पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी है।
नाकाम पुलिस ने ट्रिपल मर्डर ATM कैश लूट केस किया बंद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.