दिवाली की रात अलीगढ़ के कई इलाकों में पटाखे जलाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. अलीगढ़ के कौड़ियागंज कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव के बीच पीएसी की तैनाती कर दी गई है.

बाबरी मंडी इलाके में साम्प्रदायिक तनाव की खबरें हैं. दीपावली की रात को हुई घटना के बाद पुरे इलाके में तनाव फ़ैल गया है. सोमवार की घटनाओं को लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए अन्य जिलों से भी पुलिस बल को बुला लिया गया है.

दो समुदायों में दिवाली के दिन पटाखे जलाने को लेकर विवाद शुरू हो गया था. अलीगढ़ के कई इलाकों में झड़प और फायरिंग के बाद अब वहां सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है.

अलीगढ़ में पर्याप्त सुरक्षा बल ना होने के कारण अन्य जिले से फोर्स मांगी गई. 1 कम्पनी पीएसी, 1 कम्पनी आरएफ, 3 ASP, 10 सीओ तैनात किये गए हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें