उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई हिंसा की जांच अलीगढ के कमिश्नर को सौंपी गयी है, जिसके तहत कमिश्नर ने मथुरा पहुँच कर जायजा लिया।

रामवृक्ष यादव के मुख्य फायनेंसर की हुई पहचान:

  • उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जवाहर बाग में हुए कांड की जांच के लिए नियुक्त अलीगढ कमिश्नर मथुरा पहुँचे और घटनास्थल का दौरा किया।
  • अलीगढ मंडल के कमिश्नर चंद्रकांत को जांच का जिम्मा दिया गया है।
  • इसी दौरान मथुरा हिंसा के प्रमुख आरोपी रामवृक्ष यादव के मुख्य फायनेंसर की पहचान हो गयी है।
  • सूत्रों के अनुसार, आरोपी फायनेंसर की पहचान बदायूं के बिज़नेसमैन राकेश बाबू गुप्ता के रूप में की गयी है।

कौन है राकेश बाबू गुप्ता:

  • राकेश बाबू गुप्ता बदायूं के गढ़िया शाहपुर का रहने वाला है और प्रसिद्धिपुर गांव में मौजूद साधन सहकारी समिति का सचिव है।
  • जानकारों के मुताबिक, पिछले बहुत कम समय में ही राकेश बाबू गुप्ता के पास अचानक बहुत ज्यादा संपत्ति आ गयी।
  • राकेश बाबू गुप्ता आज कई प्लाट, मकान और महँगी लक्ज़री गाड़ियों का मालिक है।
  • मथुरा हिंसा में राकेश बाबू गुप्ता की रामवृक्ष यादव के साथ लिंक होने का दावा किया गया था।
  • एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि, ख़ुफ़िया विभाग के अफसर बदायूं का दौरा कर राकेश गुप्ता की लोकेशन पता कर रहे हैं।
  •  राकेश बाबू गुप्ता पर जवाहर बाग में हुए मथुरा हिंसा के जिम्मेदार रामवृक्ष यादव को राशन और हथियार मुहैया कराने के आरोप हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें