एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर जोर देते हैं. प्रदेश के सीएम भी महिलाओं की सुरक्षा की बातें करते हैं. लेकिन प्रदेश के अलीगढ़ जिले की कहानी कुछ और ही है. जिले के 3 डिग्री कॉलेज की करीब 2000 छात्राओं ने सीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

छात्राएं डर की वजह से नहीं जातीं हैं कॉलेज:

  • छात्राओं ने चिट्ठी के जरिये कहा है कि सपा नेता कॉलेज में गुंडागर्दी करते हैं.
  • लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं.
  • जिसके कारण सैकड़ों लड़कियों ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है.
  • चिट्ठी के जरिये सीएम अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई गई है.
  • डीएस कॉलेज के बाहर सपा छात्र महासभा के अध्यक्ष मुंतजिम किदवई पर हमला हुआ था.
  • संजू बजाज और धीरज चौधरी के खिलाफ गांधी पार्क पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया था.
  • इसके बाद सपा छात्र नेता जियाउर्रहमान और रंजीत चौधरी की अगुआई में कॉलेज में घुसकर हंगामा किया.
  • लड़कियों के साथ बदसलूकी की और छेड़छाड़ की.
  • छात्राओं का कहना है कि इस घटना के बाद से कॉलेज में दहशत का माहौल है.
  • कॉलेज में आये दिन ऐसी घटनाएँ होती हैं.
  • अलीगढ़ के एडीएम सिटी एस बी सिंह का कहना है कि कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
  • उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं.
  • अब देखना है कि छात्राओं की चिट्टी पर मुख्यमंत्री क्या रुख अपनाते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें