अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ने बसपा सुप्रीमो मायावती के समर्थन में वोट डालने की अपील की है। अमुवि छात्र संघ के अध्यक्ष फैजुल हसन और सचिव नबील उस्मानी ने इसके लिए प्रेसनोट जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। छात्रों द्वारा बसपा के समर्थन में वोट डालने की अपील से भाजपा और सपा-कांग्रेस का गठबंधन भी सदमें में आ गया है।

बसपा को बताया 85 प्रतिशत नागरिकों की पार्टी

  • छात्रसंघ के नेताओं ने इसमें कहा है कि बाबा साहब की विचारधारा पर बनी बसपा देश के 85 प्रतिशत नागरिकों की पार्टी है।
  • गरीब दबे-कुचले लोग, दलित, आदिवासी, मुसलमान और सभी अल्पसंख्यक, सब बहुजन समाज का हिस्सा हैं।
  • 1988 में जब बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को अमुवि की छात्रसंघ ने स्वागत किया था।
  • तब बाबा साहब ने यूनियन हॉल के ऐतिहासिक मंच से अनुरोध किया था कि मुसलमानों और दलितों आप एक दूसरे का हाथ मजबूती से पकड़कर चलना भविष्य का हिन्दुस्तान तुम्हारा होगा।

रोहित वेमुला और नजीब का दिया उदाहरण

  • छात्रों ने कहा कि अब वक्त आ गया है और उसकी शुरूआत अब उत्तर प्रदेश से होगी।
  • मौजूदा समय में जिस प्रकार शिक्षण संस्थानों में एक संगठन के लोगों द्वारा अपनी विचारधारा को छात्रों पर थोपा जा रहा है जिसका उदाहरण रोहित वेमुला और नजीब है, जोकि दलित और मुसलमान थे।
  • यह इस बात का संकेत है कि अब दलितों और मुसलमानों को एक साथ आना होगा।
  • समाजवाद का दावा करने वाली सामाजवादी पाटी में अब सिर्फ परिवारवाद बचा है।
  • चाहे वे 18 प्रतिशत आरक्षण न देने का वादा हो या बेगुनाह मुस्लिम नौजवानों को रिहा करने का वादा करने के बाद खालिद मुजाहिद की पुलिस कस्टडी में उनका एनकाउन्टर एवं दादरी में अखलाक की हत्या।

मुसलमानों का सपा ने किया नरसंहार

  • छात्र नेताओं ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में मुसलमानों का नरसंहार किया गया।
  • औरतों के साथ बलात्कार, जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के लिए प्रोटेस्ट मार्च कर रहे अमुवि के छात्रों पर लाठी-चार्ज यह सब दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी ने संघ की चोली ओढ़ रखी है।
  • दूसरी ओर वह गांधी परिवार जो 70 सालों से देश को लूट रहा है और जिसकी सरकार में बाबरी मस्जिद शहीद हुई थी वो भी मुसलमानों का दुश्मन हैं।
  • मौजूदा राजनीतिक परिक्षेप में उत्तर प्रदेश का मुसलमान दादरी और बाबरी के गुनाहगारों के गठबंधन को अस्वीकार करते हैं।

फांसीवादी ताकतों के खिलाफ खड़े होने की अपील

  • उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र संघ उत्तर प्रदेश के मुसलमानों से अपील करता है कि ये फांसीवादी ताकतों के खिलाफ खड़े हों और बहुजन समाज पार्टी को चुनाव में वोट करें, इससे गुण्डाराज का खात्मा होगा।
  • 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में लगभग 105 मुस्लिम प्रत्याशियों को बसपा से टिकट दिया है।
  • जिससे यह प्रतीत होता है कि मायावती बाबा साहब के द्वारा 1996 में अमुवि में कहे गये शब्दों पर अमल कर रही हैं।
  • इसलिए सभी मुसलमानों को बसपा के लिए और अपने सही हितों को पूरा करने के लिए हम एक जुट होकर साथ दें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें