यूपी में लगातार हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में मेरठ में चार, मिर्जापुर में दो और संभल में दो हत्याओं में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डर (triple murder) से सनसनी फैल गई।

वीडियो: रालोद कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज, दर्जनों घायल!

  • यहां पैसे के लेने देन के विवाद में खूनी संघर्ष में पिता पुत्र की हत्या के बाद खुद को भी गोली मार कर आरोपी ने आत्महत्या कर ली।
  • इस घटना में वहीं एक महिला भी घायल हो गयी।
  • घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है।
  • वहीं डीएम, एसएसपी राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गये।
  • एसएसपी ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वीडियो: आरटीओ के संरक्षण में चल रहीं सैकड़ों ट्रेवल्स एजेंसियां!

खूनी संघर्ष में महिला भी घायल

  • जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के लहरा गांव में 10 हजार रूपये के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया।
  • यहां नगला केशू गांव में भूरी सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से नगला लहरा गांव के ही डम्बर सिंह और इसके आठ साल के पुत्र सूरज को गोली मार दी।
  • पुलिस के अनुसार, गोली मारने के बाद भूरी सिंह ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।
  • वहीं घटना में डम्बर की पत्नी ज्योति घायल हो गई।
  • जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था।
  • एक दिन पूर्व ही भूरी सिंह पैसे के लेन देन को लेकर डम्बर सिंह के पास गया था और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

वीडियो: कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर DIG ने किया निरीक्षण!

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि दोनों के बीच दस हजार रुपये का लेन देन बताया जा रहा है।
  • इसी लेन देन को लेकर विवाद बढ़ा तो मामला थाने तक पहुंच गया।
  • डम्बर की पत्नी ज्योति ने भूरी के खिलाफ थाना गोण्डा में ही धारा 452 व 354 में मुकदमा दर्ज कराया था।

वीडियो: मुरादाबाद में 78 साल की बुजुर्ग महिला से गैंगरेप!

  • पैसे के लेन देन व ज्याति के छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या करने के बाद भूरी ने खुद को भी गोला मार ली।
  • बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है।

वीडियो: फिर दबंगों की गुंडई, टोल प्लॉजा कर्मियों को पीटा!

https://youtu.be/BzdielTfHmk

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें