उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नदवा में आज आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक की गई. बैठक खत्म होने के बाद आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बड़ा बयान दिया .बोर्ड ने कहा की ‘अयोध्या मामले पर कोर्ट के बाहर कोई बातचीत नही होगी’.गौरतलब हो की पिछले माहिने सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी ने सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर टिप्पणी देते हुए कहा था कि रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले में दोनों पक्षों को बातचीत के आधार पर हल निकालना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही होगा मान्य-
- आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आज लखनऊ में एक्बैथक का आयोज किया गया.
- जिसमे अयोध्या में मंदिर ,बाबरी मस्जिद ,शरई शरीयत अदालत और तीन तलाक़ जैसे मुद्दे पर चर्चा की गई .
- बैठक में हुई चर्चा के बाद बोर्ड ने बड़ा बयान देते उए कहा की ‘अयोध्या मामले पर कोर्ट के बाहर कोई बातचीत नही होगी’.
- बोर्ड ने ये भी कहा की इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही मानी होगा.
- गौरतलब हो की सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था की इस मामले में दोनों समुदाय के लोग कोर्ट से बाहर बातचीत करके मसले का हल ढूंढ लें.
- कोर्ट ने ये भी कहा थी यदि जरूरत पड़ी तो कोर्ट इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार है.
- आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में आज बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी , एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी , मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना कल्बे सादिक और मौलाना वाली रहमानी शामिल हुए थे.
तीन तलाक़ के मामले मे AIMPLB ने शुरू की ख़ास मुहीम-
- आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में तीन तलाक़ के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.
- बोर्ड ने कहा की तीन तलाक़ दुरुस्त तरीका नही है.
- इसलिए इस मामले में खास मुहीम की जाएगी.
- जिसके अंतर्गत जागरूकता अभियान चला कर तीन तलाक़ पर लोगों का भ्रम को दूर करने का काम
- किया जायेगा.
- साथ ही तीन तलाक़ के रिवाजों को कम करने की कोशिश भी की जाएगी.
- गौरतलब हो की इस बैठक में गौहत्या के मामले को शामिल नही किया गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aimim
#All India Muslim Personal Law Board
#all india muslim personal law board meeting
#asaduddin owaisi
#ayodhya case
#babri demolition case
#babri masjid action committee
#babri masjid case
#maulana kalbe sadiq
#Maulana Khalid Rashid Fargoe Mahli
#Maulana Rahmani
#sharai shariyat adalat
#zafaryab jilani
#अयोध्या में मंदिर
#असदुद्दीन ओवैसी
#आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
#ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
#तीन तलाक
#तीन तलाक़ पर जागरूकता अभियान
#नदवा
#नदवा कॉलेज
#बाबरी मस्जिद
#बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी
#शरई शरीयत अदालत
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....