आल इण्डिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर मंगलवार 8 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने दिल्ली पहुंची थी. मुलाक़ात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सामने इस्लाम और महिलाओं से सम्बंधित कई बिन्दुओं को रखा. इस दौरान शाइस्ता अम्बर ने शुक्रवार 10 अगस्त को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता करते हुए उन तमाम बिन्दुओं को मीडिया के सामने रखा.

शाइस्ता अम्बर ने इन बिन्दुओं को रखा सामने-

  • शाइस्ता अम्बर ने सबसे पहेल वक्फ सम्बंधित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला.
  • उन्होंने बताया कि इस्लाम में वक्फ का मकसद है की ज़मीन जायदाद को समाज के कमज़ोर तबके, बेसहारा ,ज़रुरतमंदों , यतीमों, तलाकशुदा महिलाओं और तनहा जीवन गुज़ार रहे लोगों की वक्फ संपत्ति से मदद करना है.
  • लेकिन इस संपत्ति की ज़मीन पर लूट खसूट और नाजायज़ कब्ज़ा हो रहा है.
  • इसलिए उन्होंने पीएम के सामने सभी ज़रूरतमंदों को शेल्टर देने की बात रखी.
  • इसके साथ ही उन्होंने पीएम के सामने वक्फ ज़मीनों को चिन्हित कर उनपर से नाजायज़ कब्ज़ा हटाये जाने के मांग की.
  • साथ ही इन ज़मीनों से तलाकशुदा महिलाओं और  बुजुर्गों को आश्रय दिया जाये.
  • यही नही इन ज़मीनों से ओल्डएज होम, एजुकेशन सेंटर, रोज़गार सेंटर खोले जाएं.
  • सिस्ता अम्बर ने इन सेंटरों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित करने की भी बात भी पीएम के सामने रखी.

तलाकशुदा महिलाओं के बच्चों के दी जाए रोज़गार परक ट्रेनिंग-

  • शाइस्ता अम्बर ने तलाकशुदा महिलाओं से सम्बंधित बिन्दुओं को भी पीएम मोदी के सामने रखा.
  • उन्होंने तलाकशुदा महिलाओं के बच्चों को रोज़गार परक ट्रेनिंग देने की बात रही.
  • जिससे न सिर्फ ये बच्चे बल्कि महिलायें भी आत्मनिर्भर हो सकें.
  • शाइस्ता अम्बर द्वारा रखे गए सभी बिन्दुओं पर उचित कदम उठाने के पिम ने आश्वासन दिया है.
  • उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने बोर्ड से आग्रह किया है की वह मुस्लिम महिलाओं को शरई और संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करें.
  • जिससे ये महिलाऐं शरई बुराई के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा सकें.
  • इस प्रेस वार्ता के दौरान शाइस्ता अम्बर के साथ बोर्ड की उपाध्यक्ष आसिया खानम, मौलाना हाजी सलीम एवं अन्य बोर्ड मेंबर शामिल रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें