आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के सदस्य सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे। हालांकि आरएसएस पदाधिकारियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया लेकिन उनके द्वारा छह सवालों के एक पत्र को स्वीकार कर लिया। इस बीच संघ के प्रचारक बैठक में शामिल होने आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने मिलने का समय मांगा है।

बता दें हाजी मोहम्मद सलिस ने करीब छह महीने पहले भी आरएसएस की अल्पसंख्यक विंग के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार से छह सवाल पूछे थे जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला है।

इसीलिए आज उन्होंने एक बार फिर वही छह प्रश्नों के साथ अपने लोगों को आरएसएस की प्रान्त बैठक में भेजा।

दरअसल सुन्नी उलेमा काउंसिल ने मोहन भागवत से छह सवाल पूछे हैं। इसी को लेकर उसने अपने नुमाईन्दों को आज आरएसएस की प्रान्त बैठक में भेजा।

ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के लोगों ने रविवार शाम को आरएसएस के बैठक स्थल पर पहुंचकर भागवत जी मिलने का समय देने के लिए एक पत्र भी उनके कार्यकर्ताओ को दिया।

पत्र के माध्यम से पूछे 6 सवालः

1- आप हम मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहते हैं?

2- इस्लाम से संघ क्या चाहता है?

3- आरएसएस क्या देश को हिंदू राष्ट्र बनना चाहता है?

4- आप इस्लाम के बारे में क्या जानते-समझते है?

5- धर्म परिवर्तन पर आरएसएस का विचार क्या है?

6-आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या वो हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार देश चालान चाहते हैं?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें