इलाहाबाद में कुछ युवकों ने एक नेटवर्किंग कम्पनी पर ठगी का आरोप लगाया है। युवकों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें पिछले एक महीने से बंधक बनाया हुआ था। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है।

  • मामला इलाहाबाद के झूंसी इलाके में आवास विकास कालोनी का है। यहाँ पर पिछले कई दिनों से एक नेटवर्किंग कम्पनी का संचालन किया जा रहा था।
  • कम्पनी ने दो महीने पहले नौकरी देने के लिए कुछ युवकों का इंटरव्यू लिया था।
  • युवकों के मुताबिक नौकरी पर रखने से पहले कम्पनी ने प्रति व्यक्ति 50 हजार रूपये जमा कराये थे और उन्हें 20 हजार रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया था।
  • लेकिन उनसे दो महीने काम कराने के बाद भी उन्हें बिलकुल भी वेतन नहीं दिया गया।
  • युवकों का कहना है जब पहले महीने उन्होंने अपना वेतन माँगा तो उन्हें बंधक बनाकर काम कराया गया।
  • युवकों ने कम्पनी के खिलाफ झूंसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
  • शिकायत मिलते ही पुलिस ने कम्पनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि कंपनी का प्रबंधक फरार हो चुका है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें