उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज तीन अपर न्यायाधीश की नियुक्ति की गई. इन अपर न्यायाधीशों को आज सुबह दस बजे न्याय कक्ष में शपथ दिलायी गई.
दो वर्ष का होगा इन एडीशनल जजों का कार्यकाल-
- यूपी की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज तीन अपर न्यायाधीश की नियुक्ति की गई.
- ये अपर न्यायाधीश जस्टिस अशोक कुमार , जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस एस डी सिंह को बनाया गया.
- तीनों अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद आज सुबह दस बजे इन्हें शपथ दिलाई गई.
- ये शपथ इन्हें चीफ जस्टिस डी बी भोसले ने न्याय कक्ष में दिलाई.
- जस्टिस अशोक कुमार , जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस एस डी सिंह को अधिवक्ता से एडीशनल जज बनाया गया है.
- बता दें कि तीनों नये जजों का कार्यकाल नियुक्ति से दो वर्ष तक का ही होगा.