उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम से इलाहाबाद के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इलाहाबाद शहर का निरीक्षण करेंगे। अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल और कचहरी आदि का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक(allahabad review meeting) भी लेंगे।

कई आला अधिकारी पहुंचेंगे इलाहाबाद(allahabad review meeting):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से इलाहाबाद जिले के दौरे पर हैं।
  • अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर का निरीक्षण करेंगे।
  • निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जगहों का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी जिले के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
  • समीक्षा बैठक के तहत सूबे के कई आला अधिकारी भी रविवार को इलाहाबाद पहुंचेंगे।
  • आला अधिकारियों में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और यूपी पुलिस के कई आला अधिकारी भी इलाहाबाद जायेंगे।

रविवार को इलाहाबाद के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम से इलाहाबाद के दौरे पर हैं।
  • अपने दौरे के अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक भ्रमण और निरीक्षण करेंगे।
  • सुबह करीब 10.45 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार पहुंचेंगे।
  • जहाँ सीएम योगी ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • 11.20 से 11.50 बजे तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक अर्धकुम्भ मेले की तैयारियों की समीक्षा सीएम करेंगे।
  • सीएम योगी 2 बजे से इलाहाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक(allahabad review meeting) करेंगे।
  • समीक्षा बैठक के बाद शाम 5.15 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: बुकलेट में POK को भारत का हिस्सा बताकर फंसी यूपी कांग्रेस!

ये भी पढ़ें: CM योगी के दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रम, मिनट-टू-मिनट जानकारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें