उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संघ के चुनाव के तहत सुबह 8.00 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है।

स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा:

  • उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं।
  • जिसके तहत सुबह 8.00 बजे वोटिंग शुरू हो गयी है।
  • स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के तहत कैंपस में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।
  • किसी भी छात्र को बिना आईडी कार्ड के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।
  • कैंपस में पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टुकडियां लगायी गयी हैं।
  • इसके साथ ही कैंपस के डब्ल्यूएच में मतदान स्थल केंद्र बनाया गया है।
  • वहीँ छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशी अनोखे तरीकों से अपना प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
  • चुनाव के नतीजे शुक्रवार शाम तक घोषित कर दिए जायेंगे।

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव में दिख रहा है पीएम मोदी का प्रभाव!

2 दिन पहले हुए थी बमबाजी:

  • शुक्रवार, 30 सितम्बर को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं।
  • वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8.00 बजे से शुरू हो चुकी है।
  • कैंपस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
  • गौरतलब है कि, दो दिन पहले 28 सितम्बर को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बमबाजी हुई थी।
  • यह बमबाजी एक भाषण सभा के दौरान हुई थी।
  • बम के हमले में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गयी थी।

चुनाव में चली लाठी:

  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव चल रहे हैं।
  • जिसके तहत वोटिंग की प्रक्रिया जारी है।
  • वहीँ कुछ छात्रों द्वारा गड़बड़ी किये जाने के चलते मतदान के बीच पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें