Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: कानूनगो पर रिश्वत लेने के बावजूद पैमाइश न करने का आरोप

Allegations of Revenue Inspector not Land Metering after taking bribe

Allegations of Revenue Inspector not Land Metering after taking bribe

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिलें में राजस्व विभाग में बड़े घोटाले और रिश्वतखोरी के मामले उजागर होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लालगंज तहसील के पूरे राना मजरे रजौली गांव निवासी एक दिव्यांग युवक ने तहसील के कानून-गो पर जमीन पैमाइश के बदले छः हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्वत के पैसे लेने के बावजूद भी कानून-गो पैमाइश करने के लिए नहीं तैयार हो रहे हैं।

ये है पूरा मामला

रायबरेली जिले के पीड़ित दिव्यांग राजीव कुमार ने बताया कि रजौली गांव में उसकी जमीन है, जिसकी पैमाइश के लिए वह लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा.

एक बार उसकी जमीन की पैमाइश भी हुई, जिस पर दूसरे का कब्ज़ा निकला.

विपक्षियों ने अधिकारियों से साठगांठ करके किसी तरह से उस पर 15 दिन का समय मांगा और मामला न्यायालय में पहुंचा दिया.

वहीं न्यायालय से जब दिव्यांग राजीव कुमार के पक्ष में फैसला हुआ तो उसने तहसील स्तर से लेकर जिले के अधिकारियों के कार्यालयों की परिक्रमा शुरू की.

तहसीलदार ने कानूनगो आदेश दिया मगर अब तक दिव्यांग की जमीन नापने के लिए कानून-गो को फुर्सत नहीं मिली। पीड़ित दिव्यांग ने कहा कि तहसील के कानून-गो रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने राजस्व टीम के साथ जाकर पैमाइश करने के लिए उससे छः हजार रूपये भी ले लिए मगर अब तक जमीन की पैमाइश करने की ज़हमत नहीं उठाई है।

अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा दिव्यांग

फिलहाल पीड़ित दिव्यांग राजीव कुमार लालगंज तहसील से लेकर जिले के आला अधिकारियों के पास अपनी जमीन की पैमाइश के लिए चक्कर लगा रहा है मगर अभी तक उसकी बात सुनने की फ़ुर्सत किसी को नहीं मिली है.

अब देखना यह है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार में अधिकारियों के इस रवैया पर दिव्यांग को अपनी ज़मीन वापस मिल पाती है या हमेशा की तरह फाइल एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक सिमट कर रह जाती है।

Related posts

टिकरा गांव निवासी मॉर्फीन तस्कर शहीम का पासपोर्ट बनाने के मामले में एसपी अनिल कुमार सिंह ने जैदपुर थाने के चार मुंशी विवेक मिश्रा, अजीत पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव व महिला मुंशी प्रतिमा दिवेदी को किया तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, तस्कर के पासपोर्ट निरस्तीकरण की हो रही कार्यवाही, थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह पर नहीं हुई कोई कार्यवाही।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पारिवारिक बटवारे को लेकर युवक व उसके परिवार की पिटाई

Desk
3 years ago

महिला को आग लगाने का मामला, दो पड़ोसी युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, दो दिन पहले केरोसिन तेल से जली थी महिला, पानी को लेकर महिला से हुआ था विवाद, थाना शाहगंज क्षेत्र के हमीद नगर का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version