दिल्ली से महिलाओं की समस्या सुनने के लिए मेरठ सर्किट हाउस पहुंचे भारत सरकार के राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य आलोक रावत ने अपने बयान में कहा की महिलाओ के प्रति अपराध सबसे ज्यादा सोशल मिडिया पर बढ़ रहे है.

समाज के हॉई टेक होने साथ बढ़ रहे है महिलाओं के साथ मामले-

  • महिलाओ के प्रति अपराध सबसे ज्यादा सोशल मिडिया पर बढ़ रहे है.
  • ये बयान है भारत सरकार के राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य आलोक रावत का.
  • बता दें कि आलोक रावत महिलाओं की समस्या सुनने के लिए आज दिल्ली से मेरठ पहुंचे थे.
  • जिसके बाद उन्होंने सुबह 11 बजे से ही महिलाओं की समस्या सुनना शुरू कर दिया.
  • हालांकि आज बारिश के चलते ज्यादा केस आयोग में नही पहुँच सके.
  • लेकिन इस दौरान जो केस पहुचे है वो भी अटपटे थे.
  • आलोक रावत का कहना है कि अब जमाना उल्टा चल रहा है.
  • पहले सास बहू का उत्पीड़न करती थी.
  • लेकिन हाल के मामलों में बहुए ही सास का उत्पीड़न करती पाई जाती है.
  • उन्होंने कहा कि इस मामलों के समाधान किए जा रहे है.
  • बता दें कि आलोक रावत हर राज्य में महिलाओं की समस्या सुनने जाने वाले सदस्य हैं.
  • आलोक रावत ने कहा कि अब मोबाइल और सोशल साइट से महिलाओं का बहुत उत्पीड़न हो रहा है.
  • उन्होंने कहा ये मामले उतने भी बढ़ रहे है जितना कि समाज हॉई टेक हो रहा है.
  • पहले मोबाइल नही थे तो ऐसे मामले सामने नही आते थे.
  • लेकिन अब इन मामलों में बेहद तेज़ी से इजाफा हो रहा है.
  • बता दें कि कल राष्ट्रीय महिला आयोग के एक ओर सदस्य मेरठ आएंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें