सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भले हो परिवार में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने आज सीएम अखिलेश यादव को करारार जवाब दिया। उससे समझा जा सकता है कि परिवार में विवाद अभी भी जारी है। बुधवार को लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के कार्यक्रम में भी यह खींचतान नजर आयी। पहले तो मुलायम, शिवपाल और अखिलेश अलग अलग समय पर पहुचें। उसके बाद सीएम अखिलेश बिना कुछ बोले वापस चले आयें।

  • वहीं जब अखिलेश ने अकेले दम पर चुनाव लड़ेंने की बात कही।
  • तो सपा सुप्रीमों ने प्रेस वार्ता बुलाकर साफ कर दिया कि सीएम का फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा।
  • सपा सुप्रीमो ने कहा सीएम का चुनाव विधानमंडल दल के नेता तय करेंगे, कौन कहां कैसे बैठेगा, पार्टी तय करेगी।
  • मुलायम ने कहा कि साईकिल भी चलेगी, चुनावी रथ और हेलीकॉप्टर भी चलेगा।
  • इस दौरान मुलायम से कहा कि शिवपाल पार्टी के लिए सबकुछ हैं।

तीन पीढ़ियों से हमारे परिवार में विवाद नहीं:

  • हालांकि मुलायम ने एक बार फिर से कहा कि हमारे परिवार में कोई विवाद नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ियों से हमारे परिवार में विवाद नहीं है।
  • इस बार चुनावी रथ, साइकिल, हेलीकॉप्टर सब चलेगा जो सवारी मिलेगी उससे चलेंगे, प्रचार करेंगे।
  • जनता हमारे परिवार को प्यार करती है और सपा दोबार से वापस आयेगी।

कई लोगों ने अपना नाम खुद रख लियाः

  • अखिलेश के खुद नाम रखने के बयान पर मुलायम ने कहा कि कई लोगों ने अपना नाम खुद रख लिया।
  • उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने भी अपना नाम खुद रख लिया।
  • दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव ने भी अंग्रेजी अखबार में छपे सीएम के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी।
  • शिवपाल ने सवाल करते हुए कहा कि बचपन में कोई अपना नाम रख लेता है क्या?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें