अमेठी: वर्षो बाद खोला गया ताला मरम्मत का काम शुरू

  • अमेठी: अधिकारियों के निर्देश पर विकासखंड मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरे विश्रामराय  प्राथमिक विद्यालय में आज शौचालय का ताला खोलकर मरम्मत का काम शुरू हो गया है
  • वर्षो बाद खोला गया ताला मरम्मत का काम शुरू

  • यहीं नहीं आला अधिकारियों ने जिम्मेदारों को जल्द से जल्द इसे पूरा करने का फरमान जारी किया है ।
  • गौरतलब हो कि बीते शनिवार यानि 15 दिसम्बर को “ऐसे तो स्वच्छ बन चुकी अमेठी, इज्जतघर के ताले में लगी जंग”शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था

  • खबर प्रकाशित होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन-फानन में शौचालय का ताला खोल मरम्मत कराने का फरमान जारी कर दिया गया।
यहाँ ताले के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में लग गई थी जंग-
  • एक ओर जहाँ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में शौचालय निर्माण करा खुले में शौच न करने को जागरूक किया जा रहा है
  • वही दूसरी ओर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्राम राय में शौचालय बन जाने के बाद से ही ताला  बंद कर दिया गया था

  • वर्षो से ताला न खुलने के कारण ताले में जंग लग गया और शौचालय के आस पास बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आयीं स्कूली बच्चो को खुले में शौच जाना पड़ता था ।
  •  शौचालय का ताला खोल मरम्मत का काम हुआ शुरू-
  • Uttarpradesh.Org ने शनिवार यानि 15 दिसम्बर को “ऐसे तो स्वच्छ बन चुकी अमेठी, इज्जतघर के ताले में लगी जंग ”शीर्षक खबर से प्रमुखता से प्रकाशित किया
  • इसके बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया  डीपीआरओ अमेठी बनवारी लाल ने जांच करने का आदेश देते हुए प्रा.पा.पूरे
  • विश्रामराय में शौचालय का ताला खोलकर मरम्मत कराने का फरमान जारी किया
  • वही बीएसए अमेठी विनोद कुमार मिश्र ने भीे इस मामले को गम्भीरता से लिया और इसके बाद जिम्मेदारो ने आनन-फानन में विद्यालय में शौचालय का ताला खोलकर मरम्मत कराना शुरू करा दिया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें