राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा घटना में सामने आयी पुलिस की लापरवाही भी जांच का विषय. अस्पताल जल्दी ले जाने से शायद ऐसा नहीं होता.
लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का रखना चाहिए ख्याल:
विनय कटियार ने कहा की मुसलमानों को समझना चाहिए कि अब गाय की हत्या नहीं हो सकती क्योंकि गाय की हत्या को लेकर लोगों में भी जागरुकता आई है. अगर मुस्लिम समुदाय नहीं समझता तो इसके चलते मॉब लिंचिंग की घटनायें बढ़ेंगी.
देश में गाय को लेकर हत्या हो जाना नहीं है उचित:
उन्होंने कहा की मैं ये नहीं मानता की गाय के चलते किसी की हत्या कर दी जाए लेकिन ये भी उचित नहीं है कि गाय की हत्या पर लोग न बोलें. मॉब लिंचिंग की घटना को कोई उचित नहीं ठहरा सकता और मॉब लिंचिंग की घटनायें नहीं होनी चाहिए.
कानून हाथ में लेने से बचना चाहिए:
चाहे परिस्थिति कैसे भी हो मगर लोगों कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. मगर हम इस बात को भी नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते कि गाय लोगों की आस्था का विषय है और गायों की हो रही हत्याओं को लेकर लोगों में है आक्रोश।
बता दे की राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ में गो-तस्करी के शक में अकबर नाम के एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर थी.
देवरिया: हरैया प्राथमिक स्कूल का अब तक नहीं बदला इस्लामिक नाम
28 जुलाई से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर होंगे PM मोदी, नहीं करेंगे रात्रि प्रवास
कौशल विकास राज्य मंत्री आज लखनऊ में
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shani Mishra
News Junkie, Social Media Activist. Ex student of BHU, Varanasi.
Followed by PM Narendra Modi on Twitter