बहुचर्चित मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी ने कोर्ट से सजा माफ करने की गुहार लगाई है। मामला उत्तराखंड कोर्ट में चल रहा है, जहां से उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस मामले में अमरमणि ने पिछले माह शासन को पत्र लिखा था, जिसे उत्तराखंड के राज्यपाल को भेज दिया गया है। बता दें कि इस समय अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि गोरखपुर जेल में बंद हैं। उनकी जेल में तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनके दाएं पैर में दर्द और कमजोरी महशूस होने पर जेल प्रशासन ने शुक्रवार को उनकी एमआरआई और जांच कराई, इसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि अक्तूबर, 2007 में ट्रायल कोर्ट ने अमरमणि, उनकी पत्नी व अन्य दो को दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा सुनाई थी। नैनीताल हाईकोर्ट ने गत वर्ष 16 जुलाई को अमरमणि, उनकी पत्नी और दो अन्य की उम्रकैद की सजा को जारी रखने का फैसला दिया था। हाईकोर्ट ने त्रिपाठी दंपति के अलावा अमरमणि के भतीजे रोहित और करीबी रिश्तेदार संतोष राय की सजा को बरकरार रखते हुए तत्काल हिरासत में लिए जाने का आदेश भी दिया था। मधुमिता की हत्या 9 मई, 2003 को लखनऊ में उनके निवास पर गोली मारकर की गई थी। इस मामले में प्रकाश चंद्र पांडेय पर मधुमिता को गोली मारने का आरोप था। लेकिन सबूतों के अभाव में अदालत ने उसे बरी कर दिया था।

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक: twitter facebook और WhatsApp पर SMS की धूम

ये भी पढ़ें- अमरमणि ने सजा माफ करने की गुहार लगाई, जेल में तबियत बिगड़ी

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव और मंत्रियों के फर्जी लेटरपैड से जालसाजी, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मुंह और गला दबाकर की गई थी कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या

ये भी पढ़ें- दूसरे दिन भी लखनऊ सहित प्रदेश भर में छाया धूल का गुबार

ये भी पढ़ें- नाबालिगों को पैसे देकर पीएम और सीएम को कहलवाए अपशब्द, वीडियो वॉयरल

ये भी पढ़ें- वाराणसी में तमंचा दिखाकर बदमाश करते हैं लूट, पुलिस ने जारी की फोटो

ये भी पढ़ें- अमेठी: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र में जमकर तोड़फोड़, मोबाइल लूटा

ये भी पढ़ें- इटौंजा में ग्रामीणों और वन कर्मियों में भिड़ंत, चली गोलियां 29 घायल

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर कमरे में ले जाकर महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें