Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मैनपुरी: बुआ-बबुआ सत्ता में आये तो उनका सोटा और जनता का सिर- अमर सिंह

Amar Singh azam khan FIR yatra statement on akhilesh mayawati

Amar Singh azam khan FIR yatra statement on akhilesh mayawati

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आज पूर्व सपा नेता व सांसद अमर सिंह पहुंचे हैं. बता दें कि अमर सिंह ‘आजम खां एफआईआर यात्रा’ के दौरान मैनपुरी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने जिले में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आजम खां के समधी पर अपनी ही बहु के यौन शोषण का आरोप लगाया।

#MeeToo पर दिया बयान:

अमर सिंह ने #MeeToo के सवाल पर कहा कि यह पौराणिक काल से चला आ रहा है। इसका पहला शिकार विश्वामित्र बने थे, जब इंद्र को उनकी तपस्या से तखलीफ़ हुई थी तो उन्होंने मेनका को भेजा था. उसके बाद शकुंतला पैदा हुई थी. उसने इसका शिकार दुष्यंत को बनाया था। जब से श्रृष्टि बनी है तब से #MeeToo से चल रहा है।

SC/ST पर किया सरकार का समर्थन:

वहीं एससी/एसटी एक्ट को लेकर कहा कि संसोधन हुआ है। जो की गलत हुआ। जब सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी कर दी थी तो इसमें परिवर्तन की कोई जरूरत नही थी। सरकार की इस गलती को मैं खुलेआम मजबूती के साथ स्वीकार करता हूँ।

उन्होंने भाजपा सरकार का साथ देते हुए ये भी कहा कि मैं बताना चाहूँगा कि मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी की सरकार में एससी/एसटी का दुरुपयोग नही हो सकता.

मायावती और अखिलेश को वोट न देने को कहा:

वहीं मायावती और अखिलेश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर बहन और बबुआ की सरकार आ गयी तो तड़ तड़ करके सर पर लाठी पड़ेगी। इसलिए नाराज़ होने का अधिकार तो है पर नाराज़ होकर नोटा और सोटा लगाना शुरू किए तो बहन और बबुआ आएंगे. फिर उनका सोटा होगा और आपका कपाल।

सेक्युलर मोर्चा पर चुटकी लेते हुए कहा:

इसके अलावा सेक्युलर मोर्चा के सवाल पर चुटकी लेते  हुए कहा कि शिवपाल हमारे मित्र थे है और रहेंगे. उनकी अपनी एक राजनीति है. उनकी राजनीति पर कोई टीका टिप्पणी कर के मैं अपने भूत पूर्व भतीजे को यह अवसर नही देना चाहता कि अंकल ने तिल्ली(आग) लगा दी।

Related posts

बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है चुनाव आयोग : सजंय सिंह

Vishesh Tiwari
6 years ago

8 वर्षीय मृतक के परिजनों से मिले ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त

kumar Rahul
6 years ago

डीएम की अध्यक्षता में हुई नगर निकायों की बैठक

Desk
10 months ago
Exit mobile version