समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पार्टी लाइन से अलग अपने एक बयान में नोटबंदी के फैसले को सही बताया। सपा नेता ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म करने का एक साहसिक प्रयोग है। इसके साथ ही अमर सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।
- अमर सिंह का यह बयान ऐसे समय आया जब पूरी समाजवादी पार्टी नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार पर हमलावार है।
- नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए अमर सिंह ने इसे एक साहसिक प्रयोग बताया।
- सपा सांसद ने कहा कि हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समर्पित है।
- उन्होंने कहा कि एक देशवासी के तौर पर मुझे गर्व है और ये मेरी अपनी राय है।
- अमर सिंह ने कहा कि, अब कालाधन जमा कर रखने वालों को रातों में नींद नहीं आ रही है।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से अमीर और गरीब के बीच की खाई कम हुई है।
- अब लोग टैक्स चोरी करने की बजाय टैक्स अदा करेंगे।
सर्वे को लेकर संदेहः
- अमर सिंह ने कहा कि नोटबंदी भले ही बगैर इंतजामों के लागू की गई है।
- लेकिन अचानक लिए गये इस फैसले से काला धन और अकूत संपत्ति रखने वालों को परेशानी हो रही है।
- बैंक के बाहर खड़े लोग कह रहें हैं कि पीएम ने उन सहबी को सजा दी है।
- जिन्होंने गलत तरीकों के अकूत संपत्ति जमा कर रखी है।
- हालांकि नोटबंदी पर सरकार द्वारा कराये गये सर्वें पर अमर ने कहा कि कि सर्वे को लेकर संदेह है।