Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमर सिंह ने अखिलेश को कहा औरंगजेब तो खिलजी से की आजम की तुलना

रविवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने राज्यसभा सांसद पूर्व सपा नेता अमर सिंह मैनपुरी पहुंचे थे। जहां उन्होंने अखिलेश पर हमला बोलते हुए अखिलेश की तुलना औरंगजेब से की। वहीं आजम खां की तुलना अल्लाउद्दीन खिलजी एवं जयाप्रदा कर तुलना रानी पद्मावती से की।

मैनपुरी पहुंचे राज्यसभा सांसद पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ण की तरह मैं अपनी वचनबद्धता को नहीं तोड़ता ये जानते हुए भी कि दुर्योधन दुशासन क्या हैं, मैं अपनी वचनबद्धता से रहता। पहली बार मुलायम सिंह ने हमें सपा से निकाला, दूसरी बार जब उनके सुपुत्र ने उन्हें ही निकाल दिया। अपने पिता को ही कह दिया कि जाओ, दशरथ ने राम को चौदह वर्ष का वनवास दिया था। उन्होंने ने तो औरंगजेब की तरह उम्रकैद दे दिया।

ये भी पढ़ेंः क्या है यूपी में ‘एनकाउंटर राज’ का सच?, मंशा पर उठे सवाल

अखिलेश ने की मुगलवी और लखनवी अंदाज की राजनीति

अखिलेश यादव के बारे मैं कहूं कि वो औरंगजेब ही है, जिस मुलायम सिंह ने अपने श्रम से सपा को नीचे से ऊपर खड़ा किया, सीधे आकर उनके कार्यकर्ताओं ने भूमाफियाओं की तरह दूसरों की जमीन दखल की, उसने (अखिलेश यादव) भी राजनीतिक माफिया की तरह पिता की बनाई हुई राजनीतिक जमीन दखल कर ली, मुगलवी और लखनवी अंदाज की राजनीति है। इस दौरान मैनपुरी में अमर सिंह ने कहा इस कलयुग का अल्लाउद्दीन खिलजी मोहम्मद आजम खान है और जयाप्रदा को पद्मावती बताया।

ये भी पढ़ेंः इंसाफ की लड़ाई रह रहे BSF जवान ने सीएम योगी से की मुलाकात

Related posts

लखीमपुर- शौचालय निर्माण में पकड़ी गई गड़बड़ी.

kumar Rahul
7 years ago

गायत्री प्रजापति के बाद अखिलेश के इस ‘चेहेते’ पर भी गिरेगी गाज!

Shashank
8 years ago

आवारा पशुओं से निजात पाने हेतु डीएम ने की पहल ,दिए कड़े दिशा निर्देश

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version