Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव में करूँगा बीजेपी का खुलकर समर्थन- अमर सिंह

amar singh denied

amar singh denied

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बसपा के साथ गठबंधन के तैयारी कर ली है। बहुत जल्द इसका औपचारिक ऐलान किये जाने की भी चर्चाएँ हैं। सपा और बसपा के इस गठबंधन को लेकर बीजेपी का कहना है कि ये गठबंधन बनने से पहले ही टूट जाएगा और एक बार फिर से भाजपा की सत्ता में वापसी होगी। इसके अलावा सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद अमर सिंह भी सपा पर हमलावर हो गए हैं। बीते दिनों उन्होंने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने अब बड़ा ऐलान कर दिया है।

बीजेपी का समर्थन करेंगे अमर सिंह :

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा ने अपनी चुनावी टीम बना ली है जिसके बाद अन्य दल भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अमर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोकसभा चुनावों भाजपा का खुलकर समर्थन करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होऊं या नहीं, फिर भी मेरा समर्थन बीजेपी को होगा। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग भाजपा का समर्थन करते हैं, भाजपा को समर्थन देने के लिए आवश्यक नहीं कि उसमें शामिल हुआ जाए।

सपा-बसपा गठबंधन पर बोला हमला :

2 दिन पहले अपने लखनऊ दौरे पर आए पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगना शुरू हो गयी थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर काफी बातें की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में महागठबंधन नहीं, बल्कि महाहठबंधन बन रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। हारी-थकी सपा को जरूर थोड़ी बहुत ऊर्जा मिलेगी। यह मोदी-योगी का दौर चल रहा है, इसमें किसी हठबंधन की चलने वाली नहीं है।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ: कृष्णानगर में पुलिस चौकी के पास सिपाही को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती

कारगिल विजय दिवस पर सेना के जाबांज युद्ध वीरों को श्रद्धांजलि

शामली: किशोरी का घर से अपहरण कर गैंगरेप, विरोध पर की पिटाई

Related posts

फर्रूखाबाद: कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद को बनाया प्रत्याशी

UP ORG Desk
5 years ago

आरटीओ व पुलिस की कृपा से फर्राटे भर रहे डग्गामार वाहन ने युवक को कुचला, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम, नगर कोतवाली क्षेत्र में गोड़वाघाट पुल के पास की घटना, अवैध वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा, फरार चालक पर मुकदमा दर्ज।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, डीआरडीओ कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण —

Desk
3 years ago
Exit mobile version