अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस सोमवार 16 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त हो कर जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर रामबन के करीब खाई में गिर गई. इस हादसे में 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए. मृतकों में 3 यात्री उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दिखा विधानसभा की सुरक्षा में सख्ती का असर!

उत्तर प्रदेश के इन 3 यात्रियों की हुई रामबन बस दुर्घटना में मौत-

  • रवीन्द्र सिंह पुत्र रघुबीर सिंह , निवासी इंद्रा पूरी मोदी नगर गाज़ियाबाद यूपी
  • रविन्द्र सिंह पुत्र राजिंदर सिंह, निवासी शेरपुर धर्मशाला मोदी नगर गाज़ियाबाद यूपी
  • सिकंदर पुत्र प्रीतम ,निवासी शाहपुर मोदी नगर गाज़ियाबाद यूपी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने दिए ये खास निर्देश!

रामबन बस दुर्घटना में घायल हुए यूपी के ये 3 यात्री-

  • धीरज कुमार पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोदी नगर गाज़ियाबाद यूपी (GMCH जम्मू में भर्ती).
  • दविंदर सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी मोदी नगर गाज़ियाबाद यूपी (GMCH जम्मू में भर्ती).
  • चाँद पति देवी पत्नी सिल्ला मत्फी निवासी देनापुर सुल्तानपुर यूपी (SKIMS soura , श्रीनगर में भर्ती).

ये भी पढ़ें :पति से मिलने जेल के अन्दर कारतूस लेकर पहुंची दबंग पत्नी!

रामबन बस दुर्घटना में मृतकों की सूची-

Ramban accident dead list

 

रामबन बस दुर्घटना में घायलों की सूची-

Ramban accident injured list

 

टायर फटने से हुई थी बस दुर्घटना-

  • जम्मे कश्मीर के रामबन में कल अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
  • इस हादसे में 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए.
  • आईजीपी जम्मू ने इस हादसे की वजह टायर का फटना बताया है.

ये भी पढ़ें: सुबह 10 बजे से शुरू होगी ‘राष्ट्रपति चुनाव’ की वोटिंग!

  • आईजीपी जम्मू ने बताया कि बस में कुल 46 यात्री सवार थे.
  • इसमें से अधिकतर बिहार और राजस्थान के यात्री थे.

ये भी पढ़ें: GPS से जुड़ेंगी अब सफाई कार्यों में लगी गाड़ियाँ!

  • आईजीपी जम्मू ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है.
  • बता दें कि अमरनाथ यात्री बस दुर्घटना स्थल का राज्यपाल एनएन वोहरा ने जायजा लिया.

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रियों को लेकर एक और बुरी खबर आई है.
  • अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में जा गिरी.
  • इस हादसे में 16 की मौत की खबर है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा गेट से बैरंग लौटाए गए कमिश्नर!

  • जबकि 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • 8 को बनिहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • राहत अभियान पूरा हो चुका है.

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर-

  • अमरनाथ यात्रियों की दुर्घनाग्रस्त बस में सफर कर रहे लोगों से संपर्क करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

ये भी पढ़ें : वीडियो: एटीएस ने की मॉकड्रिल, विधानसभा में बुलेट प्रूफ बॉक्स!

  • यह हेल्पलाइन नंबर है- 0191-2560401 & 0191-2542000
  • इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से बस में सफर कर रहे लोगों से संपर्क किया जा सकता है.

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख-

ये भी पढ़ें: मेरठ: SSP ऑफिस पर एक युवक ने की आत्मदाह की कोशिश!

  • प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बस दुर्घटना में मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के  जीवन की हानि से बेहद दुखी है.
  • आगे उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवारजानों के साथ है.

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया.

ये भी पढ़ें: CBCID ने शुरू की डिंपल के निर्विरोध निर्वाचन की जांच!

  • प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बस दुर्घटना में मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के  जीवन की हानि से बेहद दुखी है.
  • आगे उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवारजानों के साथ है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण-

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की.
  • राज नाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रियों के साथ हुआ हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
  • गृह मंत्री ने बताया कि महबूबा मुफ़्ती ने राहत-बचाव के काम की जानकारी दी है.

वीडियो: ये हैं कलयुग के ‘श्रवण कुमार’, माता-पिता को करा रहे यात्रा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें