उत्तर प्रदेश के इतिहास का छह दिसंबर का दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। इस दिन बाबरी विध्वंस की 24वीं बरसी है। यह दिन हर साल राजनीतिक पार्टियों के लिए सियासत का बड़ा दिन बन जाता है। सभी दलों की राजनीति इस दिन के इर्द गिर्द घूमती है। इसी दिन अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस भी है। बसपा प्रमुख मायावती ने इस दिन अंबेडकर स्मारक पर लखनऊ मंडल स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया हैमाया परिनिर्वाण दिवस पर विरोधियों पर निशाना साधेंगी। इस दौरान विधानसभा स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह होंगे। बता दें कि बसपा के कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर भगदड़ से हुई दुर्घटना के बाद प्रदेश स्तर पर रैली आयोजित न करने का निर्णय लिया था।
नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगी माया

  • ऐसा माना जा रहा है कि मायावती अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगी।
  • वहीं, हाल ही में अखिलेश सरकार द्वारा परिनिर्वाण दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने का मुद्दा भी उठाएंगी।
  • दरअसल, मायावती ने अपनी सरकार में छुट्टी घोषित की थी।
  • इसे अखिलेश सरकार ने खत्म कर दिया था। अब एक बार फिर से अखिलेश सरकार ने छु‌ट्टी घोषित कर दी है।
  • अन्य दलित महापुरुषों के नाम पर बनाए गए स्मारकों और जिलों का नाम बदलने का भी मुद्दा वह उठाएंगी।
  • लखनऊ मंडल के कार्यक्रम में खुद मायावती रहेंगी, इसलिए भीड़ जुटाने की तैयारी में पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
  • सभी विधानसभा प्रभारियों, कोऑर्डिनेटरों, बहुजन वॉलंटियर फोर्स के कार्यकर्ताओं और भाईचारा कमिटियों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया गया है।
  • लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी रहेंगे। माना जा रहा है कि अंबेडकर स्मारक स्थल पर छह दिसंबर को लखनऊ मंडल के 25-30 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें