उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी मंगलवार 6 दिसम्बर को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का 61वां परिनिर्वाण दिवस मना रही है, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित किया गया था।

ambedkar park

अम्बेडकर स्मारक में देख-रेख का अभाव:

बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में मंगलवार 6 दिसम्बर को बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती अपने समर्थकों से बाबा साहब के विचारों को लेकर संवाद किया, साथ ही मायावती ने सभी विरोधी दलों को भी निशाने पर लिया।

कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के गोमती नगर स्थित अम्बेडकर स्मारक में किया गया था। अम्बेडकर पार्क का निर्माण बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 2007 से 2012 के कार्यकाल में करवाया था। वहीँ बसपा समर्थक रात से ही लोग रजाई-कम्बल लेकर मायावती के संबोधन के लिए प्रतीक्षारत थे।

वहीँ बसपा के शासनकाल में बन अम्बेडकर पार्क आज अव्यवस्था का मुंह देख रहा है।

मुख्य द्वार पर टूटे दांत वाले हाथी:

बसपा के शासनकाल में बना अम्बेडकर पार्क आज अव्यवस्था का मुंह देख रहा है, बसपा सरकार ने इसे बाबा साहब के नाम पर बनवाया था, जिसमें हाथियों की प्रचुर मात्रा में मूर्ति लगवाई गयी हैं। जिसमें बड़े पैमाने पर अव्यवस्था देखने को मिलती है। स्मारक के मुख्य द्वार से ही अव्यवस्था का नजारा देखने को मिल जाता है।

ambedkar park

मुख्य द्वार पर तैनात हाथियों का एक-एक दांत टूटा हुआ है। स्मारक के प्रवेश द्वार के दोनों ओर खड़े हाथियों के एक-एक दांत को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। ये आलम उस समय है जब स्मारक में हर समय सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं।

ambedkar park

इसके अलावा स्मारक गन्दगी की समस्या भी जूझ रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार को प्रदेशवासियों को जागरूक करना चाहिए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें