एक्सीडेंट के बाद रोड जाम करना आजकल एक सामान्य सी बात हो गयी है या ये कहें कि फैशन सा होता जा रहा है पर इस जाम से कैसे किसी अन्य की जान भी खतरे में पड़ जाती है ये आज एक एक्सीडेंट के बाद लोगों के द्वारा किये गये सड़क जाम के बाद देखने को मिला जब एक बाइक से घायल व्यक्ति हो गया और लोगों ने उसके बाद जाम लगा दिया पर इसी बीच एक अन्य मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस वहां पहुंच गयी और लोगों ने आव देखा न ताव और एम्बुलेंस(up 41G 3011) पर पथराव(ambulance attack) कर दिया जिससे न तो घायल मरीज को समय से उपचार मिल सका और न ही एम्बुलेंस से अस्पताल जा रहे मरीज को समय से उपचार मिला।

पूरा मामला(ambulance attack):

  • सदर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव निवासी लल्लू बिंद घुरन बाजार से गुजर रहा था।
  • इसी दौरान छात्र संघ चुनाव प्रचार में जुटे एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया जिसमें लल्लू बिंद घायल हो गया।
  • मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना UP 100 नम्बर 108 एम्बुलेंस को दी,
  • पर UP 100 व 108 एम्बुलेंस घंटो बाद भी नही पहुँची।
  • इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।

वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=R7OOJlxywfE&feature=youtu.be

जाम लगाकर ली एक और जान(ambulance attack):

  • उसी दौरान गोसंदेपुर निवासी अलमधारी का पुत्र राहुल 10 वर्ष की तबियत बिगड़ने पर परिजन 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे।
  • जैसे ही जमालपुर मोड़ पर एम्बुलेंस पहुँची आक्रोशित लोग एम्बुलेंस पर ईट पत्थर फेंकने लगे।
  • जिससे एम्बुलेंस का आगे का शीशा चकना चूर हो गया।
  • वही घायल का कहना है कि, छात्र संघ चुनाव प्रचार में जुटी एक बाइक धक्का मारने के बाद फरार हो गयी।
  • संयोग वश इसी दौरान करंडा से लौट रहे पूर्व सपा सांसद राधेमोहन सिंह की निगाह लोगों की भीड़ पर पड़ी।
  • गाड़ी रोक कर उन्होंने मामला समझा और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपनी गाड़ी में बैठा कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
  • साथ ही उसके इलाज की व्यवस्था भी की।
  • राधेमोहन सिंह ने लोगों के इस तरह से सड़क जाम किये जाने पर कहा कि, ये उचित नही है और जाम की बजाय मरीज को पहले अस्पताल भेजा जाना चाहिये था।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने बिना तैयारी के लागू की GST- अखिलेश यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें