भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगावत शुरू हो गयी है। अमेठी में भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय को ही गौरीगंज से प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अमेठी के मुसाफिरखाना में बस स्टॉप के सामने इसका विरोध जताते हुये केंद्रीय कपड़ा मन्त्री स्मृति ईरान का पुतला फूंका।

कुछ पदाधिकारी दे सकते हैं इस्तीफा

  • गौरीगंज से उमाशंकर पांडेय को टिकट मिलने से नाराज भाजपा के करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही है।
  • कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी के कर्मठ नेता को टिकट न देकर अमेठी के भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय को ही गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र से टिकट दे दिया गया।
  • नाराज नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने ही टिकट वितरण में धांधली कराई है।
  • अमेठी के बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के कुछ समय बाद ही सोशल साइटों पर कार्यकर्ता अपना विरोध जताने लगे थे।
  • कुछ पदाधिकारी तो इस्तीफा देने की बात कहने लगे हैं।

चापलूसी कर टिकट हथियाने का भी आरोप

  • कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उमाशंकर पांडेय पर चापलूसी कर गौरीगंज से टिकट हथियाने का भी आरोप लगाया है।
  • गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के दूसरे प्रत्यासी को टिकट न मिलने से भाजपा के समर्थकों ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
  • इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय के खिलाफ नारे लगाए।
  • भाजपा के लंबे समय से पार्टी के टिकट पर गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे।
  • रविवार शाम पार्टी ने उमाशंकर पांडेय का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया।
  • इससे नाराज भाजपा के सर्मथकों ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया।
  • अमेठी में पार्टी कार्यकर्ता, सेक्टर अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्षों की आपातकाल बैठक बुलाई।
  • नाराज पदाधिकारी संजय तिवारी ने भाजपा हाई कमान पर आरोप लगाया कि चापलूस पदाधिकारी और आधारहीन के व्यक्ति को ही गौरीगंज विधानसभा का टिकट दे दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें