Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी : सीडीओ ने किया बृहद गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण ।

cdo inspects large cow shelter in amethi

cdo inspects large cow shelter in amethi

अमेठी : सीडीओ ने किया बृहद गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण ।

अमेठी ।

गत दिनों से लगातार विवादों में चल रहे क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र व ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने सीडीओ अंकुर लाठर के पहुंचने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया ।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कठोर कार्यवाही होगी।
बुधवार की दोपहर करीब ग्यारह बजे मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर अचानक क्षेत्र के नेवादा गांव पहुंच कर वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया ।बीते कई दिनों से गो संरक्षण केंद्र में रखे गए गो वंशो की देखभाल के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं।मंगलवार को डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीडीओ व डीपीआरओ के सामने ही दो पक्षों में मामूली विवाद उत्पन्न हो गया था मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को काबू में किया ।बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा बीडीओ डॉ हरि कृष्ण मिश्र एसडीएम सुनील त्रिवेदी सीओ मनोज यादव मय पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे ।निरीक्षण के दौरान सीडीओ अंकुर लाठर ने गोशाला में रखे गए पशुओं की चारेपानी की व्यवस्था के साथ साफ सफाई की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।साफ सफाई की अव्यवस्था देख सीडीओ अंकुर लाठर ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए क्षेत्र के सफाई कर्मियों को मौके पर बुलाकर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए ।बीमार गायों के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एनपी सिंह को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।इसके अतिरिक्त सीडीओ अंकुर लाठर ने गो संरक्षण केंद्र में चाक चौबंद व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।कर्मियों द्वारा मानदेय भुगतान को लेकर की जाने वाली कार्य बहिष्कार की घोषणा पर नाराज सीडीओ अंकुर लाठर ने कहा काम के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी।निरीक्षण के दौरान बीडीओ डॉ हरि कृष्ण मिश्रा एडीओ पंचायत अरविंद श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एनपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक गुप्ता पंचायत सचिव नरेंद्र यादव एडीओ सांख्यिकी संजय आनंद कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक अशरफ अली खान अन्य कर्मचारी व पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Related posts

आगरा: अमित शाह सीएम योगी संग कर रहे लोकसभा समन्वयकों की बैठक

Shivani Awasthi
7 years ago

राज्यसभा चुनाव में बसपा को मिला कांग्रेस का समर्थन

Shashank
7 years ago

40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला, चेहरे पर चोट के निशान, पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा, थाना साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर इलाके में मिला शव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version