Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर सीएम से शिकायत.

अमेठी: सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर सीएम से शिकायत.

अमेठी:गांवों में लोगों को खुले में शौच के लिए न जाना पड़े,इसके लिए सरकार द्वारा जोर शोर से मुहिम चलाई जा रही है और इसके तहत गाँवो में सामुदायिक शौचालय बनवाए जा रहे है लेकिन जिले के गाँवो में बन रहे सामुदायिक शौचालयों को लेकर अब शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है।

मुसाफिरखाना ब्लाक के पूरे पहलवान ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय गांव से बाहर काफी दूर जंगल में बनाये जाने का आरोप लगाते हुए कुछ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी अमेठी को काम रोकने के लिए शिकायती पत्र भेजा है।ग्रामीणों का आरोप है कि आबादी से दूर जंगल में सामुदायिक शौचालय बनाने पर राज्य सरकार की सम्पति की क्षति व पूर्ण रूपेण दुरुपयोग होगा ।

बता दे कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक इन शौचालयों का निर्माण ग्राम समाज की भूमि पर किया जाना है।

मुसाफिरखाना विकासखण्ड के गौतम पुर पूरे पहलवान निवासी महेश सिंह,पंकज सिंह सहित करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आरोप लगाया ग्राम प्रधान व सचिव मनमानी कर शौचालय का निर्माण गांव से काफी दूर व जंगल में करा रहे है। जो जोखिम भरा है।और इसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी अमेठी अरूण कुमार को शिकायती पत्र भेज कर काम रुकवाने की गुहार लगाई है. ।

वही जब इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान पूरे पहलवान विजय मिश्र से बात की गई तो उन्होंने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत के बगल में प्रस्तावित हुआ था और वहाँ नींव खुदवाकर निर्माण कराया जा रहा था लेकिन कुछ सरहंग व्यक्तियों ने वहाँ पर आकर काम को रुकवा दिया और न्यायालय का स्टे ऑर्डर का भी हवाला दिया फिर लेखपाल से दूसरी जगह ग्राम समाज भूमि में चिन्हांकन कर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.जो कि गांव के नजदीक है लेकिन विकास के कार्य मे बाधा डालने के लिए कुछ दबंग ग्रामीण शौचालय का निर्माण नहीं होने देना चाहते है.

Related posts

जिलाधिकारी के आदेश पर धरने पर बैठे लेखपालों की हुई गिरफ्तारी

Short News
6 years ago

कल किसानों के लिए होगा ऐतिहासिक दिन

Sudhir Kumar
7 years ago

खोखला सरकारी वादा : प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का सितम

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version