Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी:हस्तकला में पारंगत हुई युवतियां,वितरित किए गए प्रमाण पत्र.

अमेठी:हस्तकला में पारंगत हुई युवतियां,वितरित किए गए प्रमाण पत्र.

अमेठी:

अमेठी:हस्तकला में पारंगत हुई युवतियां,वितरित किए गए प्रमाण पत्र.

युवतियों व महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ,सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना द्वारा जिले के मुसाफिरखाना कस्बे में हैंडीक्राप्ट विषय पर आयोजित हो रहे प्रशिक्षण कार्यशाला का सकुशल समापन हो गया। स्किल्स डेवलपमेन्ट के तहत संचालित किया गया यह पन्द्रह दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण युवतियों को हुुनरमंद बनाने के साथ आर्थिक लिहाज से भी सक्षम बनाने में मददगार है।
गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए परियोजना अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों युवतियों ने हस्तकला व कशीदाकारी के विभिन्न नमूनों,रंगों की पहचान और बाजारीकरण के गुर को बाखूबी सीखा। श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भी इस क्षेत्र का परंपरागत हुनर हस्तकला को निखारने का लगातार भरसक प्रयास कर रही है। हस्तकला के जरिये प्रशिक्षार्थीयों ने स्वावलम्बन और जीवन यापन करने के तरीकों के बारे में भी सीखा। उनके मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त युवतियां हस्तकला व कशीदाकारी को एक नई दिशा देकर प्रदेश व देश में हस्तकला के प्रोजेक्ट को आगे बढाएंगी।
प्रशिक्षण की ट्रेनर रही दुर्गेशरी ने कहा कि युवतियों में बहुत हुनर है जिसे प्रशिक्षण के दौरान निखारने की कोशिश की गई। इस क्षेत्रीय हुनर को देश प्रदेश पर विशेष पहचान दिलानी है। तो वही सहकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य आलोक तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवतियों के हुनर को सही दिशा देकर उनको स्वावलंबी बनाना है। हस्तकला के इस पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

Report – Ram

Related posts

धारा 144 लागू होने के बाद HPDA में किसानों का धरना

Sudhir Kumar
8 years ago

जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद से मिलेंगे शिवपाल यादव

Shashank
7 years ago

राजा भैया की नई पार्टी ‘जनसत्ता दल’ का अधिकृत झंडा हुआ जारी

Shashank
6 years ago
Exit mobile version