अमेठी : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार।

अमेठी:

जिले की जगदीशपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने मौके से एक अवैध शस्त्र,एक अवैध तमंचा व अवैध कारतूस बनाने व भरने की मशीन,भारी मात्रा में छर्रे,बारूद,रांगा के साथ भारी मात्रा में खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस फैक्ट्री को चलाने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों को चलाने वाले और इनकी खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जगदीशपुर पुलिस ने कस्बा स्थित शांति मार्केट के एक मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर सोहराब अली और रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की पूछताछ में रियासत अली ने बताया कि वे लोग सामान लाकर अपने यहां भर कर मशीन
व उपकरणों से तैयार कर बेच देते हैं तथा उनका साथी सोहराब कारतूस बेचने में मदद करता है और वे खराब तमंचा व बंदूक की मरम्मत भी करते हैं ।वही इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें