अमेठी:जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। चोर आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार रात्रि भी चोर एक मकान के ताले तोड़कर कीमती सोने,चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए।

दरअसल ये मामला मुसाफिरखाना कोतवाली के पूरे विश्रामराय रंजीतपुर गांव का है,जहां के निवासी राम अकबाल शर्मा ने बताया कि वह अपनी नतिनी का इलाज करवाने सुल्तानपुर शहर गए थे और घर मे सिर्फ उनकी बहू और दो छोटे बच्चे थे। मंगलवार की रात चोर उसके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर सन्दूक में रखी नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए।

पीड़ित अकबाल शर्मा ने बताया कि चोर उसके घर से सोने चाँदी के कीमती जेवर सहित नकदी भी चोरी कर ले गए।इसके बाद मामले की सूचना 112 पुलिस और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

इनपुट- राम मिश्रा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें