नोटबंदी और चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश में लगातर नोटों की खेपों की धरपकड़ जारी है। अमेठी जिले में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से लगभग 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

  • यहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक इंडिका कार से यह रुपये बरामद हुए हैं।
  • कार की तलाशी में दो हजार की सात गड्डियां मिलीं हैं। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।

यह है घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, मामला संग्रामपुर थाना के सहजीपुर क्रासिंग के पास का है।
  • जहां पर मजिस्ट्रेट हरिनाथ यादव और उपनिरीक्षक पीसी मिश्र दल बल के साथ मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे।
  • इस दौरान गाड़ियों में लगे बैनर पोस्टर को हटवाया जा रहा था।
  • पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा किया जाने वाले धनबल के प्रयोग भी रोका जा रहा था।
  • चेकिंग के दौरान पुलिस को एक इंडिका कार (यूपी 25 एसी 8526) प्रतापगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी।
  • इसको पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें एक बैग मिला।
  • बैग में रुपये भरे हुये थे पुलिस ने तत्काल रुपये से भरे बैग को अपने कब्जे में लेकर कार में सवार दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आयी।
  • पुलिस की मानें तो पकड़े गये शख्स से पूछताछ की तो गाड़ी में सवार एक ने अपना नाम सुनील कुमार जैसवाल पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी लखीमपुर खीरी बताया।
  • इस मामले में पुलिस ने बताया कि इंडिका कार से एक बैग मिला जिसमें लगभग 15 लाख रुपये बरामद हुये हैं।
  • इसमें अधिकांश नोट 2000 के हैं फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें