अमेठी : गोवंश लादकर ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल ।

अमेठी: जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में ट्रक पर गोवंश लादकर ले जा रहे गोवंश तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल आरोपी के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने ट्रक पर लदे 14 गोवंश बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात लगभग 10 बजे पीपरपुर एसओ प्रवीण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की फतुहवा गांव में गोवंश तस्करों द्वारा ट्रक पर गोवंश लादे जा रहे हैं।

जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसओ पर आरोपियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भाग रहे एक और आरोपी को पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

घायल आरोपी की पहचान जौनपुर के सरपतहा निवासी शिव शंकर यादव के रूप में हुई।

वही दूसरे आरोपी की पहचान कानपुर देहात के मूसापुर निवासी फहीम के रूप में हुई। ट्रक पर लदे 14 गोवंश को ग्रामीणों के सुपुर्द करते हुए पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाई।

इस संबंध में सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें