उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चुनाव के मद्देनजर चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान में मंगलवार को एक उड़नदस्ता टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र के स्नातक उम्मीदवार डॉ. संजयन त्रिपाठी की टोयोटा कार से 2.67 लाख की नकदी बरामद हुई। साथ ही नकदी के बारे में पूछताछ की गयी तो डॉ. त्रिपाठी अपने उत्तर से उड़न दस्ता टीम को संतुष्टनहीं कर पाये।

यह है पूरा मामला

  • अमेठी के थाना जामो सरहद के हारीमऊ पुल के पास राज कुमार यादव की अगुवाई में उड़नदस्ता टीम अभियान के तहत वाहन चेकिंग कर रही थी।
  • तभी फैज़ाबाद से गौरीगंज की तरफ आ रहे डॉ. त्रिपाठी के गाड़ी की तलाशी ली गयी।
  • इस दौरान संजयन की गाड़ी से 2 लाख 67 हजार रुपए बरामद हुये।
  • पुलिस ने इसकी सूचना एसडीएम गौरीगंज प्रियंका सिंह व सीओ मुसाफिरखाना लाल प्रताप सिंह को दी गयी।
  • अधिकारियों की मौजूदगी में नकदी को सील कर दिया गया।
  • वहीँ सीओ का कहना है कि यह आदर्श आचार संहिता के उलंघन के दायरे में है विधिक कार्यवाही की जायेगी।
  • जानकारों का कहना है कि स्नातक निर्वाचन में शिक्षक महासंघ के प्रत्याशी संजयन त्रिपाठी का पर्चा दाखिला भी 17 जनवरी को कमिश्नर गोरखपुर के कार्यालय में होंना है।
  • सूत्रों को भनक लगी इस नकदी का उपयोग उक्त चुनाव में भी हो सकता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें